कोरोना महामारी से बचने के लिए तरह-तरह के असरदार वैक्सीन आये हुए हैं. जैसे एस्ट्राजेनेका और फाइजर वैक्सीन के डोज बेहद कारगार साबित हो रहे हैं. बता दे कि दोनों टीके की एक डोज से 65 और इससे अधिक उम्र के लोगों को संक्रमण से 60 फीसदी बचाव हो रहा है.
वैज्ञानिकों ने 65 वर्ष और इससे अधिक उर्म्र के 10,412 लोगों पर इस्तेमाल करने के बाद यह दावा किया है कि ये वैक्सीन असरदार है. वैक्सीन का इस्तेमाल वाले लोगों को पहले कोरोना हो चूका था, इसमें से 9160 लोगों को टीके की एक डोज लग चुकी थी और इसमें से 3022 को फाइजर और 6138 को एस्ट्राजेनेका की डोज लगी थी।
वैज्ञानिकों ने देखा कि टीका लगवाने के बाद 28 से 34 दिन बाद संक्रमण का खतरा 56 फीसदी कम था। इसी तरह 35 से 48 दिन बाद ये दर बढ़कर 62 फीसदी हो गई थी। एस्ट्राजेनेका टीके की एक डोज बु’जुर्ग के लिए फायदेमंद है, साथ ही अगर इन्हें कोरोना का टीका लगा दिया जाए तो संक्रमण का खतरा भी पूरी तरीके से कम हो जाती है.