- कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी के अंतर्गत महापौर को प्रदान किया सहमति पत्र
रायपुर। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रति महापौर प्रतिबद्ध हैं। उनके द्वारा नागरिकों और संस्थाओं से इस दिशा में कार्य करने की अपील की गई। इस अपील और रायपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता के संबंध में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर जी.टी.पी. हेल्थकेयर ग्रुप के आई.एल.एस. हॉस्पिटल्स रायपुर शहर में 2000 ट्विन बिन स्थापित करेंगे। कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सी.एस.आर.) के अंतर्गत संस्था शहर के समस्त 10 जोनों में जल्द ही ट्विन बिन लगाने का कार्य करेगी। इसकी देखरेख डिजिटल माध्यम से भी की जाएगी। आई.एल.एस. हॉस्पिटल्स के डीजीएम श्रीकांत उपाध्याय ने महापौर मीनल छगन चौबे को बुधवार को निगम मुख्यालय में इस पहल के लिए सहमति पत्र प्रदान किया। महापौर ने आमजन से अपील की कि वे कचरा डस्टबिन में ही डालें। शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी सहभागिता दें ताकि रायपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान प्राप्त कर सके। इससे रायपुर शहर की स्टार रेटिंग में भी सुधार होगा। इस अवसर पर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही और स्वच्छ भारत मिशन के सहायक अभियंता योगेश कुमार कडु भी उपस्थित रहे।
10 जोनों में सार्वजनिक और व्यवसायिक स्थानों पर लगेंगे ट्विन बिनः
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत शहर को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से निगम ने इस पहल का स्वागत करते हुए स्वीकृति प्रदान की। निगम द्वारा चिन्हित स्थानों पर जी.टी.पी. हेल्थकेयर ग्रुप सभी 10 जोनों में चयनित सार्वजनिक और व्यवसायिक स्थानों पर ट्विन बिन लगाएगा। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी संस्था की होगी। बिन में एकत्रित कचरे का संग्रहण और इसका चिन्हांकित स्थान तक परिवहन की जिम्मेदारी भी इस संस्था की होगी। दिन में न्यूनतम दो बार या अधिक कचरा एकत्रित होने पर आवश्यकतानुसार बिन से अपशिष्ट एकत्रित किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट भी प्रतिदिन निगम को प्रदान करना होगा। इस पहल पर स्वीकृति प्रदान करने के लिए हॉस्पिटल के सीओओ डॉ. सौरभ चोरड़िया, ग्रुप सीओओ डॉ. विशाल गोयल और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री देवाशीष धर ने महापौर एवं आयुक्त श्री विश्वदीप का आभार व्यक्त किया। डॉ. सौरभ ने कहा कि स्वच्छता का सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर पड़ता है। यह प्रयास न केवल हमारी चिकित्सा सेवाओं में उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का भी बेहतरीन उदाहरण है। इस पहल से शहर में स्वच्छता की दिशा में महत्वपूर्ण सुधार होगा।