ललितपुर। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र पावागिरि की प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव निर्विघ्न संपन्न हुआ। जिसके लिए चुनाव अधिकारी एडवोकेट नीरज मोदी एवं अरविन्द जैन जमादार ललितपुर ने पूर्व में सूचना जारी करते हुए निकटवर्ती ग्रामों से 51 सदस्यों की अंतिम सूची प्रकाशित की। 26 जुलाई को निर्धारित 10 पदों और 11 कार्यकारिणी सदस्यों के लिये नामांकन पत्रों की बिक्री की गयी। 27 जुलाई को चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न की गयी। 5 पद पर हुए चुनाव में 49 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें 33 मत प्राप्त कर ज्ञानचंद्र पुरा तीसरी बार अध्यक्ष पद पर विजयी रहे, डॉ. महेंद्र जैन को 16 मत मिले। वहीं 31 मत लेकर अमन जैन एवं 28 मत लेकर विशाल जैन पवा उपाध्यक्ष पद पर विजयी रहे, सौरभ जैन को 18 और प्रदीप जैन गुंदेरा को 21 मत प्राप्त हुए। ऑडिटर पद पर पंकज भंडारी कड़ेसरा 30 मत, अजय जैन विरधा 29 मत लेकर विजयी रहे, अरविन्द जैन विरधा को 25 मत मिले।
शेष पदों में जयकुमार जैन कन्धारी तीसरी बार मंत्री, विकास भंडारी दूसरी बार संयुक्त मंत्री, आकाश चौधरी उपमंत्री, विनोद वैरागी प्रचार मंत्री एवं उत्तम चंद्र बबीना द्वारा कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य में मोदी देवेंद्र जैन, प्रीतेश जैन पवैया, कमलेश जैन सिर्सी, अनिल जैन चौधरी, अभिषेक मिठ्या, आदेश जैन गेवरा, निर्मल कुमार, सोनल जैन, पंकज भण्डारी, अमित जैन कड़ेसरा, अरविन्द जैन विरधा निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष संपन्न कराने में सुनील जैन आबू, पं. नितिन जैन, मनीष जैन मंगू, नीलेश सिंघई, अनिल जैन, स्वतंत्र इमलिया, जितेंद्र जैन चिल्लू, नीलेश खरे, अंकित बजाज गौरव, अजय जैन सर्वोदय आदि का सक्रिय सहयोग रहा। अंत में अध्यक्ष ज्ञानचंद्र जैन पुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। -अक्षत जैन पवा