Home छत्तीसगढ़ ब्रेस्ट कैंसर जांचने के लिए हर महीने करें सेल्फ एग्जामिनेशनः डॉ. अलका

ब्रेस्ट कैंसर जांचने के लिए हर महीने करें सेल्फ एग्जामिनेशनः डॉ. अलका

72
0

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के सरोना महिला केंद्र की मासिक बैठक में डॉ अलका गोले ने महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर को सेल्फ एग्जामिनेशन करने का तरीका भी बताया।
डॉ. अलका गोले ने कहा कि महिलाओं को हर महीने सेल्फ एग्जामिनेशन करना चाहिए। यदि इनिशियल स्टेज में हम स्वयं जागरुक होकर डॉक्टर के पास जाएं, तो कैंसर से बचा जा सकता है। अपनी बहू और बेटियों को भी कैंसर प्री एग्जामिनेशन के बारे में वह सेल्फ एग्जामिनेशन के बारे में बताइए। सभी ने यह तय किया कि स्लम एरिया की हम महिलाओं को कैंसर से बचने के उपाय बताएंगे।

बैठक में केंद्र की महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए महाराष्ट्र मंडल की उपाध्यक्ष गीता दलाल, महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले, सह प्रमुख अपर्णा देशमुख व मनीषा वरवंडकर विशेष रूप से उपस्थित थीं।सबसे पहले सभी महिलाओं ने अपना परिचय देते हुए एकजुट होकर सामाजिक कार्य करने पर सहमति प्रदान की। इस मौके पर शांति महाजन व दीपा वैद्य का जन्मदिन भी मनाया गया। आभार प्रदर्शन के साथ बैठक समाप्त हुई।
बैठक में संयोजिका जयश्री ढेकने, सहसंयोजिका प्रियंका बोरवणकर, सहसंयोजिका मीना नवरे और शुभांगी पांचघरे, सुरेखा पाठक, शुभा गोवर्धन, शांति महाजन, दीपा वैद्य, शिखा चोरनेले, दीप्ति शिल्लेदार, प्रविणा बापट, मीणा परदेसी, विभा पांडे, सुकेशिनी जाधव, प्रज्ञा तिरपुडे, संध्या इगले, नेहा किल्लेदार शामिल हुईं।