Home छत्तीसगढ़ ऑपरेशन सिंदूर पर गूंजा सियासी समर्थन: देशभक्ति और सेना के साहस को...

ऑपरेशन सिंदूर पर गूंजा सियासी समर्थन: देशभक्ति और सेना के साहस को नेताओं ने किया सलाम

6
0

रायपुर। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में सराहना का सिलसिला जारी है। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकियों को जवाब देना बेहद जरूरी था। सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है और पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है। पाकिस्तान को माकूल जवाब मिला है।

 

वहीं छत्तीसगढ़ के वर्तमान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सेना के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा, भारतीय सेना के अदम्य साहस और निर्णायक नेतृत्व ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पूरे देश को गर्व से भर दिया है।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जांबाज जवानों ने जिस तरह दुश्मन के इरादों को नेस्तनाबूद किया है, वह हमारी सैन्य शक्ति और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है। पूरा देश आज गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
सेना की इस सटीक और सशक्त कार्रवाई के बाद राष्ट्र में एकजुटता और उत्साह का माहौल है। सभी राजनीतिक दल और आम नागरिक भारतीय सेना के साथ खड़े हैं और आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक कदम का खुलकर समर्थन कर रहे हैं।