Home रायपुर नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र...

नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे बैठक की अध्यक्षता

1
0

रायपुर। भारत सरकार के नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक 24 मई को होगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सहित उपमुख्यमंत्री सहित वित्त मंत्री दिल्ली जाएंगे। आयोग के अनुसार राज्य में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए नीति आयोग से प्रस्ताव को पारित किया जाएगा। नक्सल प्रभावित जिलों में अधिक से अधिक सुविधाएं बढ़ाने एवं आधुनिक उपकरणों से सिपाहियों को लैस करने के लिए महंगे उपकरण खरीदे जाएंगे। राजधानी सहित नई राजधानी के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग की जाएंगी। बजट में मैट्रों रेल चलाने का प्रावधान किया गया है। केंद्र सरकार से इसके संबंध में भी चर्चा होने की संभावना है।
रायपुर दुर्ग बिलासपुर को एनसीआर बनाने के लिए अतिरिक्त धन जरूरी है। सरकार से इस संबंध में चर्चा होगी। नीति आयोग के सीईओ से अलग अलग बिंदुओं पर चर्चा होगी। इसके अलावा वन विभाग एवं स्वास्थ्य तथा पंचायतों के लिए अतिरिक्त राशि देने के लिए डिमांड की जाएगी। राज्य के कर संग्रहण को भी बढ़ाने की मांग की जाएगी।