Home समाचार अभिनंदन के मिग ने पीओके में आठ किलोमीटर अंदर घुस कर गिराया...

अभिनंदन के मिग ने पीओके में आठ किलोमीटर अंदर घुस कर गिराया था पाकिस्‍तान का F-16

50
0

शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया में आई एक रिपोर्ट का इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने जोरदार खंडन किया है। आईएएफ की ओर से कहा गया है कि 27 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर में एरियल फाइट के दौरान विंग कमांडर अभिंनदन वर्तमान के मिग-21 ने पाकिस्‍तान के एक एफ-16 जेट को ढेर कर दिया था। फॉरेन पॉलिसी मैगजीन ने दो अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से लिखा था कि पाकिस्‍तान में एफ-16 जेट की गिनती हुई है और गिनती में सभी जेट पूरे हैं।

आईएएफ की ओर से जारी बयान में फॉरेन पॉलिसी मैगजीन को जवाब दिया गया है। आईएएफ ने कहा है कि 27 फरवरी को मिग-21 ने एफ-16 को पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में सात से आठ किलोमीटर अंदर सब्‍जकोट एरिया में ढेर किया था। मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में किसी भी अमेरिकी अधिकारी का नाम नहीं दिया है। न ही रिपोर्ट में इस बात पर कोई सवाल उठाया गया है कि उन दो पाकिस्‍तानी पायलटों का क्‍या हुआ जो जेट उड़ा रहे थे।

रेडियो कम्‍यूनिकेशन बड़ा सुबूत

आईएएफ सूत्रों की ओर से बताया गया है कि पाकिस्‍तान एयरफोर्स के रेडियो कम्‍यूनिकेशन जिसे भारतीय वायुसेना ने इंटरसेप्‍ट किया था, उसमें भी इस बात की पुष्टि हुई थी कि एक एफ-16 जिसने भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, वह पाकिस्‍तान में अपने बेस पर वापस नहीं लौटा था। 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान की ओर से प्रतिक्रिया रूवरूप जम्‍मू कश्‍मीर में 24 जेट्स भेजे गए थे और इन जेट्स ने भारतीय वायुसीमा क्षेत्र का उल्‍लंघन किया था। जो 24 जेट्स भारत में दाखिल हुए थे उनमें से एफ-16 के अलावा चीन के जेएफ-17 और मिराज 3/5 शामिल थे। आईएएफ रडार ने इस जेट्स को इंटरसेप्‍ट किया था।

विशेषज्ञों ने किया आईएएफ के दावे का समर्थन

आईएएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जम्‍मू कश्‍मीर के नौशेरा सेक्‍टर में एक एफ-16 जेट को अभिनंदन के मिग-21 ने लॉक किया था और इसे पीओके में ढेर किया था। आईएएफ के मुताबिक‍ इलेक्‍ट्रॉनिक सिग्‍नेचर में भी इस बात की पुष्टि होती है कि एक एफ-16 को मिग-21 ने ढेर किया है। आईएएफ के इस दावे का समर्थन देश के जाने-माने रणनीतिकार ब्रह्म चेलानी ने भी किया है। चेलान ने ट्वीट कर कहा है कि इलेक्‍ट्रॉनिक सिग्‍नेचर और पाकिस्‍तानी कम्‍यूनिकेशन दोनों ही आईएएफ के दावे का समर्थन करते हैं। इस बात‍ को मान लेना चाहिए कि सोवियत दौर के एक जेट ने एफ-16 को गिरा दिया था। यह बात अमेरिका की हथियार इंडस्‍ट्री के लिए समस्‍या पैदा करने वाली है।

क्‍या कहा था मैगजीन ने

फॉरेन पॉलिसी की गुरुवार को आई रिपोर्ट में कहा गया कि मुताबिक पाकिस्‍तान ने घटना के बाद अमेरिका को जेट्स की गिनती के लिए इनवाइट किया था। पाक को यह कदम दोनों देशों के बीच एंड-यूजर एग्रीमेंट के चलते उठाना पड़ा था। रिपोर्ट को तैयार करने वाली लारा सेलिगमैन ने कहा है, ‘अमेरिकी गिनती के बाद पाकिस्‍तान के एफ-16 बेड़े में सभी जेट्स मौजूद थे और भारत के दावों से यह सीधा विरोधाभास है जिसमें एक जेट को गिराने की बात कही गई थी।’मैगजीन में जिन दो अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट लिखी गई है, उसमें से एक ने बताया, ‘गिनती पूरी हो चुकी है और सभी एयरक्राफ्ट मौजूद थे और उन्‍हें गिनती’ में शामिल किया गया था।