Home राजनांदगांव शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अंबागढ़ चैकी में छात्रसंघ का शपथ...

शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अंबागढ़ चैकी में छात्रसंघ का शपथ समारोह 23 नवंबर को

3
0
  • सेवानिवृत्त आईपीएस डी.आर. आचला, वित्त नियंत्रक तिलक शोरी, पीआरओ चन्द्रेश ठाकुर सहित अन्य अतिथि रहेंगे उपस्थित

राजनांदगांव। शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अंबागढ़ चैकी में छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ समारोह शनिवार 23 नवंबर को दोपहर 02 बजे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक भूपेन्द्र मंडावी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईपीएस डी.आर. आचला उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नियंत्रक कोष, लेखा एवं पेंशन विभाग छत्तीसगढ़ शासन तिलक शोरी करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप जनसंपर्क अधिकारी जिला बालोद चन्द्रेश ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग पी.आर. लहरे, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिला अध्यक्ष अरविन्द गोटे, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चेतन भूआर्य, प्रधान पाठक पी आर नायक, पुलिस उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सलामे, जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष लखन शोरी, पुरूषोत्तम मंडावी, धर्मेन्द्र पौसार्य सहित छात्रावास के भूतपूर्व अध्यक्ष सर्व रघुवीर सिंह नेताम, रूपेन्द्र कुमार मंडावी, रामेश्वर कुमार मंडावी, केजुराम गोटे, डोमनलाल बोगा, मनोज कुमार सूर्यवंशी, तिलक हिड़ामे, मुकेश जुरेशिया, परमानन्द बोगा, मनोज कुमार कोरेटी, परमेश्वर खरे, अनिल मंडावी एवं सतीश मुलेटी सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा छात्रावास के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष पुरामे, उपाध्यक्ष चिमन लाल दर्रो, सचिव चन्द्रशेखर ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जायेगी। छात्रावास विद्यार्थियों के द्वारा गणमान्य नागरिको, प्रबुद्ध जनों, आदिवासी समाज के लागों के अलावा समस्त छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की गई है।