Weather News Forecast Today: दिल्ली का पारा लगातार गिरता जा रहा है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिससे लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास हुआ.
कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. झारखंड और बिहार में भी तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. आइए जानते हैं देश के अन्य राज्य में कैसा रहने वाला है मौसम
बिहार का मौसम
हिमालय और राजस्थान की ओर से आने वाली सूखी पछुआ हवा आने वाले दिनों में और जोर पकड़ने जा रही है. जिसके प्रभाव से अगले तीन से चार दिन में यानी शनिवार तक बिहार के शहरों के तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आने के आसार बन गये हैं. खासतौर पर दक्षिण-पश्चिमी बिहार से लेकर मध्य बिहार में पटना तक जाड़ा बढ़ जायेगा.
झारखंड का मौसम
झारखंड में तापमान 9.3 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर चुका है. अगले दो-तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान गिरने का अनुमान है. इसके बाद लोगों को ठंड सताने लगेगी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र की ओर से जानकारी दी गयी है. मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में अगले पांच दिनों तक सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. इसके बाद दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. इन पांच दिनों में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.
दिल्ली का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. वहीं, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 237 रहा। मंगलवार को यह 255 था. 201 से 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, हवा की गति धीमी होने के अनुमान के चलते शुक्रवार तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि राजधानी में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.
कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में पारा शून्य से नीचे
कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने इस महीने के अंत तक मौसम के शुष्क रहने और सर्द रातें होने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग को छोड़कर समूची घाटी में मंगलवार की रात पारा शून्य से नीचे जा पहुंचा. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में भी इस मौसम में पहली बार रात को तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार रात को शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम था.
राजस्थान के फतेहपुर में रात का पारा 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा
राजस्थान में सीकर के फतेहपुर शहर में मंगलवार रात को पारा गिरकर 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग के अनुसार, फतेहपुर के बाद चूरू में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री से. दर्ज किया गया. इसी तरह चित्तौड़गढ़, सीकर, नागौर, संगरिया (हनुमानगढ़) में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.7, 7.8, 8.6 और 9 डिग्री से. दर्ज किया गया जबकि अन्य स्थानों पर रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.