Home समाचार Tokyo Olympics : खराब फोन-लैपटॉप के कचरे बना डाले 5,000 गोल्ड, सिल्वर...

Tokyo Olympics : खराब फोन-लैपटॉप के कचरे बना डाले 5,000 गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक

47
0

टोक्यो । जापान को एक देश के तौर पर शानदार इनोवेशन और डेडिकेशन के लिए जाना जाता है। ऐसा ही एक नमूना टोक्यो ओलंपिक 2020 के दौरान देखने को मिलेगा, जब जापान ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे को रिसाइकिल करके शानदार मेडल बना डाले। दरअसल जापान ने खराब मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को इक्ट्ठा करने का काम किया। इसकी मदद से जापान को टोक्यो ओलंपिक के लिए 5000 गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक बनाने में मदद मिली।

जापान सरकार ने चलाई राष्ट्रीय मुहिम

जापान सरकार ने दो साल पहले राष्ट्रव्यापी मुहिम चलाकर खराब और फेके गये मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को एकत्रित किया और उसको रिसाइकिल किया। फिर इससे 23 जुलाई से शुरू हुये टोक्यो ओलंपिक के लिए मेडल बनाने का काम किया। इसके लिए जापान ने करीब 90 फीसदी शहरों, छोटे कस्बों और गांवों से मदद ली। जापान ने कुल 80 टन इलेक्ट्रानिक डिवाइस के कचर को कलेक्ट किया और उससे रिसाइकिल किया, जिससे 32 किग्रा सोना, 23,492 ग्राम सिल्वर और करीब 2,200 किग्रा कांस्य खरीदा गया।

https://youtube.com/watch?v=I-CaZnV6Az4%3Fplaysinline%3D1%26modestbranding%3D1%26fs%3D0%26autoplay%3D1%26loop%3D1%26mute%3D1%26enablejsapi%3D1%26origin%3Dhttps%253A%252F%252Fm.dailyhunt.in%26widgetid%3D1

रियो ओलंपिक में भी दिखा था ऐसा नजारा

कुछ इसी तरह रियो ओलंपिंक के दौरान करीब 30 फीसदी गोल्ड और सिल्वर को कार पार्ट और मिरर सरफेस की रिसाइकलिंग से जनरेट किया गया था। लेकिन टोक्यो ओलंपिक के दौरान जापान सरकार ने एक कदम बढ़कर देशभर की नगर पालिका परिषद, स्कूल, लोकल सामुदायिक केंद्र की मदद से खराब इलेक्ट्रॉनिक गुड्स को कलेक्ट किया है। इस मुहिम में लोगों से ज्यादा से ज्यादा खराब मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रानिक गुड्स को दान देने की बात कही गयी थी। इसकी रुपरेखा अप्रैल 2017 में तैयार की गई थी। इसके लिए जापान सरकार ने दो मिनट का वीडियो कैंपेन चालाया। जापान सरकार की इस मुहिम से जुड़े लोगों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक गुड्स को रिसाइकिल करने के लिए वेस्ट मैनेजमेंट मूवमेंट विकिसित किया। इसमें कई स्टेकोल्डर ने जापान सरकार और लोकल कम्यूनिटीज का सहयोग किया।