Home खेल कोहली की टीम को भारत में 8 और UK में 10 दिन...

कोहली की टीम को भारत में 8 और UK में 10 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा; परिवार को भी साथ ले जा सकेंगे

74
0

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्लान जारी कर दिया है। कोरोना को देखते हु्ए टीम इंडिया को 18 दिन के लिए क्वारैंटाइन होना होगा। इसमें से 8 दिन टीम भारत में और 10 दिन UK में क्वारैंटाइन रहेगी। कोहली की टीम UK 2 जून को पहुंचेगी और उसी दिन से क्वारैंटाइन पीरियड शुरू होगा, जो कि 12 जून तक चलेगा।

इसके साथ ही BCCI ने विराट और उनकी टीम परिवार वालों को भी साथ ले जाने की इजाजत दे दी है। WTC फाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। यह मैच 18 से 22 जून के बीच साउथैम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा।

25 मई से भारत में ही 8 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहेंगे प्लेयर्स
BCCI के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है। हम क्वारैंटाइन पीरियड को दो पार्ट में बांट रहे हैं, ताकि खिलाड़ी जल्द से जल्द प्रैक्टिस शुरू कर सकें। भारत में विराट एंड टीम 25 मई तक क्वारैंटाइन हो जाएगी। इस दौरान खिलाड़ियों की रेगुलर टेस्टिंग होगी और ट्रेनिंग पर बैन रहेगा।

2 जून से UK में 10 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहेंगे प्लेयर्स
इसके बाद टीम 2 जून को UK पहुंचेगी और वहां 10 दिन के लिए क्वारैंटाइन होगी। हालांकि, इस दौरान टीम ट्रेनिंग कर सकेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के खिलाड़ी बबल से बबल में ट्रांसफर होंगे। पूरी टीम को चार्टर्ड प्लेन से UK भेजा जाएगा। UK में भी पूरी टीम का रेगुलर चेक अप होगा। ट्रेनिंग के अलावा टीम को कहीं आने-जाने की परमिशन नहीं होगी।

विराट एंड टीम को परिवार साथ ले जाने की इजाजत
अधिकारी ने कहा कि भारत का इंग्लैंड दौरा काफी लंबा है। टीम 2 जून से लेकर 14 सितंबर तक करीब 3 महीने इंग्लैंड में रहेगी। इसलिए सभी खिलाड़ियों को परिवार को साथ ले जाने की इजाजत दी गई है। उन्होंने बताया कि यह फैसला सिर्फ लंबे टूर की वजह से ही नहीं, बल्कि, क्वारैंटाइन पीरियड को ध्यान में रख कर भी लिया गया है। क्वारैंटाइन के दौरान खिलाड़ियों को कहीं घूमने की इजाजत नहीं होगी। ऐसे में परिवार वालों के साथ खिलाड़ी समय बिता सकेंगे।

भारतीय टीम करीब 3 महीने इंग्लैंड में रहेगी
WTC फाइनल 22 जून को समाप्त होगा। इसके बाद टीम इंडिया को करीब 1 महीने UK में गुजारना है। 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। अधिकारी ने खिलाड़ियों को वैक्सीन दिए जाने पर भी बात की। उन्होंने कहा – चूंकि अब भारत सरकार ने 18+ उम्र वाले लोगों को टीका लगाने की इजाजत दे चुकी है। ऐसे में खिलाड़ी भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। पर सेकंड डोज को लेकर कन्फ्यूजन है, क्योंकि टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी।

वैक्सीन को लेकर भी प्लान बना रहा है BCCI
अधिकारी ने कहा कि BCCI फिलहाल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में बातचीत कर रहा है। अगर इंग्लिश बोर्ड वहां वैक्सीनेशन के लिए तैयार होता है, तो खिलाड़ी दूसरा डोज वहीं लगवाएंगे। अगर UK गवर्नमेंट इसकी परमिशन नहीं देती है, तो हम दूसरा डोज भारत से ही UK ले जाएंगे। इस पर आगे विचार किया जाएगा।

शुक्रवार को WTC फानल के लिए टीम चुनी गई
इससे पहले शुक्रवार को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के नेतृत्व में सिलेक्शन कमेटी 20 प्लेयर्स की टीम चुनी है। इसमें 6 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स को मौका मिला है। टीम में रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने चोट के बाद वापसी की है। जबकि, हार्दिक पंड्या और पृथ्वी शॉ को सिलेक्शन कमेटी ने नजर अंदाज किया।