नईदिल्ली। 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. क्रिकेट के गलियारों में इसी की चर्चा है. इस बीच मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रहे सुरेश रैना ने बताया है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 25 करोड़ रुपये में एक खिलाड़ी को खरीदने की तैयारी में है, क्योंकि टीम के पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार एक दो नहीं बल्कि 12 मार्की प्लेयर्स शामिल हुए हैं. लिस्ट में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे कई भारतीय स्टार्स भी शामिल हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचाने जाने वाले सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने बताया कि पंत को 25 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि यदि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु उन्हें खरीददती है, तो इसमें हैरानी नहीं होगी.
रैना ने कहा, ऋषभ पंत दिल्ली के कप्तान रहे हैं, तूफानी बल्लेबाज हैं और टॉप विकेटकीपर भी हैं. अगर आप उनकी ब्रांड वैल्यू पर नजर डालें तो स्पॉन्सरशिप के नजरिए से फायदेमंद रह सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें 25-30 करोड़ रुपये मिलने चाहिए. मेरे लिए यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी अगर आरसीबी पंत को खरीद लेती है, जिसके पास 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाडिय़ों को रिटेन किया. इसमें विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार का नाम शामिल है. रिटेंशन के बाद फ्रेंचाइजी के पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. अब आरसीबी को नीलामी से खरीददारी कर अपनी पूरी टीम तैयार करनी होगी. एक टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए और अधिकतम 25 प्लेयर हो सकते हैं. इसलिए आरसीबी कम से कम 15 और अधिकतम 22 प्लेयर्स को खरीद सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 46 खिलाडिय़ों को रिटेन कर अपने पास बरकरार रखा है. अब नीलामी में 574 खिलाडिय़ों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. हालांकि, मैक्सिमम 204 प्लेयर्स पर ही बिकेंगे, क्योंकि इतने ही स्लॉट्स खाली हैं.