रायपुर। रविवार को माँ खारुन गंगा महाआरती परिवार एवं ग्रीन आर्मी, नो टियर फाउंडेशन, तथा पर्यावरण प्रेमी संगठन एवं पर्यावरण प्रेमियों के सौजन्य से महादेव घाट, रायपुर में माँ खारुन नदी की स्वच्छता हेतु बृहद सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नदी तट पर फैले प्लास्टिक, कचरे एवं अन्य प्रदूषक तत्वों को साफ किया गया।
माँ खारुन गंगा आरती महादेव घाट समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि अब यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा, ताकि न केवल खारुन नदी को स्वच्छ रखा जा सके बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी व्यापक संदेश समाज तक पहुँचाया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि समिति का संकल्प केवल खारुन नदी तक सीमित नहीं है, बल्कि विश्व की समस्त नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया गया है। यह पहल आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक कदम है।
इस अभियान में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक, एवं युवा स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता की इस पवित्र पहल में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
समिति की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई कि वे हर रविवार को इस अभियान में भाग लें और स्वस्थ, स्वच्छ एवं हरित रायपुर के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।