Home समाचार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में बाहर से आए लोगों ने...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में बाहर से आए लोगों ने फैलाई हिंसा…

65
0

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जाफराबाद, सीलमपुर समेत नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा पर विधानसभा में कहा कि दिल्ली के लोग हिंसा नहीं चाहते हैं। यह कुछ असामाजिक, राजनीतिक और बाहरी तत्वों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि एक आम आदमी यह सब नहीं कर सकता है। दिल्ली के हिंदू और मुस्लिम आपस में लड़ाई नहीं चाहते हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम इस हिंसा में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देंगे साथ ही उनके परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हिंसा रोकने के लिए जरूरत हो तो केंद्र सरकार को सेना लगाना चाहिए। दिल्ली का निर्माण शवों की बुनियाद पर नहीं, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य से संभव है।