हाई स्कूल के भौतिक विज्ञान का पेपर आउट होने के बाद आज अंग्रेजी का प्रश्न पत्र हल के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वाट्सएप पर हल पेपर वायरल होने की खबर के बाद शिक्षा विभाग के अफसरोें के चेहरे की हवाइयां उड़ गई।
बता दें कि यह मामला उत्तरप्रदेश के बलिया जिले का है। जहां एक के बाद एक प्रश्न पत्र के आउट होने की खबरें मिली है। खबर है कि जिले के नगरा, रसड़ा, भीमपुरा, चिलकहर आदि इलाकों हल प्रश्न पत्र को बेचा गया है।
मामले की जांच के लिए आज चिलकहर इलाके के एक केंद्र पर डीएम व एसपी पहुंचे भी हैं। इस दौरान वे कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए। बता दें कि आज पहली पाली में हाई स्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। इसके शुरू होने के पहले से नकल माफिया के पास हल कॉपी पहुंच गई और वे यहां तक बताते रहे कि ये किस कोड के पेपर की हल कॉपी है और ये पेपर जिले के किन-किन केंद्रों पर भेजा गया है।
प्रश्न पत्र के वायरल होने की खबर के बाद अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बृहस्पतिवार को दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान परीक्षा का एक्सवाई सीरीज का प्रश्नपत्र सुबह ही आउट हो गया था। जिसके बाद दो शिक्षकों को हिरासत में लिया गया,जबकि एक की तलाश जारी है।