Home समाचार SBI के ग्राहकों को लगा झटका! बैंक ने फिर कम किया FD...

SBI के ग्राहकों को लगा झटका! बैंक ने फिर कम किया FD पर मुनाफा

34
0

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आपने फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी कराईं है तो आपको बता दें कि बैंक ने एफडी की दरों में बदलाव कर दिया हैं यानी बैंक ने एफडी की ब्याज दरें घटा दी हैं.

ऐसे में अब एफडी कराने वालों को कम मुनाफा मिलेगा. एसबीआई द्वारा जारी की गई एफडी दरें 10 फरवरी 2020 से लागू होंगी. बैंक ने 1 साल से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाले लॉन्ग टर्म डिपॉजिट्स पर FD की दरों में 0.10 फीसदी से 0.50 फीसदी तक की कटौती करने का ऐलान किया है.

SBI में एफडी कराने वालों को अब कितना मिलेगा ब्याज

(1) 7 से 45 दिन की FD कराने वालों को 4.5 फीसदी मिलेगा.

(2) 46 दिन से 179 दिन की FD- अब 46 से 179 दिनों की एफडी पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा. इससे पहले 5.50 फीसदी ब्याज मिल रहा था.

(3) 180 दिन से 210 दिन की FD- बैंक 180 दिनों से 210 दिनों की एफडी पर बैंक 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा हैं.

(4) 211 दिन से 1 साल तक की FD- एसबीआई ने 211 दिन से 1 साल की एफडी पर ब्याज दरें 5.50 फीसदी हैं.

(5) 1 साल से 2 साल तक की FD- एसबीआई अब 1-2 साल की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज देगा.

(6) 2 साल से 3 साल तक की FD- एसबीआई अब 2-3 साल की FD पर 6.10 फीसदी की बजाए 6 फीसदी ब्याज देगा.

(7) 3 साल से 5 साल तक की FD- इस एफडी पर SBI 6 फीसदी ब्याज देगा.

(8) 5 से 10 साल तक की FD- इस एफडी पर 10 फरवरी से SBI सिर्फ 6 फीसदी ब्याज देगा

SBI की सीनियर सिटीजन के लिए नई एफडी ब्याज दरें

(1) 7 से 45 दिन की एफडी- एसबीआई 7 से 45 दिन के लिए एफडी पर 5 फीसदी ब्याज देगा.

(2) 46 दिन से 179 दिन – एसबीआई 46 से 179 दिनों के लिए एफडी पर 5.5 फीसदी ब्याज देगा.

(3) 180 दिन से 210 दिन – 180 दिन से 210 दिनों के लिए एफडी पर 6 फीसदी ब्याज देगा.

(4) 211 दिन से 1 साल तक के लिए – एसबीआई इस दौरान एफडी पर 6 फीसदी ब्याज देगा.

(5) 1 साल से 2 साल तक – इस एफडी पर 6.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

(6) 2 साल से 3 साल तक – 2 से 3 साल के लिए एफडी पर 6.5 फीसदी ब्याज देगा.

(7) 3 साल से 5 साल तक – 3 से 5 साल के लिए एफडी पर SBI 6.5 फीसदी ब्याज देगा.

(8) 5 साल से 10 साल तक – 5 से 10 साल के लिए एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा