ये वो बयान है जिसको सुन कर अपने तन पर मरहम और मन में सुकून महसूस कर रहे हैं वो तमाम दंगाई जो योगी आदित्यनाथ की सरकार में पुलिस कार्यवाही की जद में आये हैं. अखिलेश यादव ने एक बार फिर से उसी तरह का बयान जारी किया है जिस तरह के बयानों के लिए न सिर्फ उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी बल्कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी जन जन तक जाने जाते हैं. खुलेआम दंगाइयो के लिए उन्होंने न सिर्फ योगी सरकार को नसीहत दी बल्कि पुलिस वालों को आने वाले समय के लिए चेताया भी.
अखिलेश यादव ने दंगे में हो रहे जनता के साथ सरकारी सम्पत्ति के नुकसान की बात किये बिना ही सीधे सीधे कड़ी कार्यवाही कर रहे पुलिस वालों को धमकाने के अंदाज़ में कहा है कि उनकी समाजवादी पार्टी ने वो तमाम सबूत अपने पास सहेज कर रख लिए हैं जो पुलिस की ज्यादती के तौर पर सुरक्षित रहेंगे.. दंगे के आरोप में गिरफ्तार तमाम दंगाइयो को सुकून भरी खबर सुनाते हुए अखिलेश यादव ने कहा है की अगर उनकी सरकार आती है तो इन दंगो की वो दुबारा जांच करवाएंगे.
समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का नाम दंगो में आने के बाद उस पर अफ़सोस जाहिर किये बिना अखिलेश यादव ने कहा ही कि वो अपने ऊपर लगाये जा रहे मुकदमो से बिलकुल भी न घबराएं और उनकी सरकार आने एक बाद वो सभी मुकदमे वापस लिए जायेंगे. अखिलेश यादव ने साफ़ साफ़ कहा है की उन तमाम पुलिस वालों को भी हिसाब देना होगा जो इस दंगो में एकपक्षीय कार्यवाही कर रहे हैं, अगर अगली बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो.