भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लेकर उन्हें सांप, बिच्छू और मगरमच्छ दिखाने वाली पाकिस्तानी गायिका राबी पीरजादा का अब बुरा हाल हो गया है। अपनी इसी घटिया हरकत के चलते वो अलग ही तरह के संकट में पड़ गई हैं। इस महिला को पाकिस्तान के वन्यजीव विभाग ने गैरकानूनी तरीके से सांप और मगरमच्छ रखने के मामले में चालान काट दिया है। पीरजादा ने यह सोचा भी नहीं होगा कि उसके साथ ऐसा होगा। अब इसको लेकर वो पाकिस्तान की ही बुराई करने लगी है।
पीरजादा ने कहा कि वो एक ‘बड़ा देशभक्ति का काम’ कर रही हैं लेकिन यह काम गैरकानूनी निकला और इस पर वह बरस पड़ीं और कहा कि यह सांप और मगरमच्छ उनके नहीं हैं और यह कि ऐसी ही बातों से पता चलता है कि बहुत सारे भारतीय ‘गद्दार पाकिस्तानियों’ से कहीं बेहतर हैं। वो वन्यजीव विभाग पर खूब बरसी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पीरजादा ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने ‘जुल्म के शिकार कश्मीरियों’ के समर्थन में आवाज उठाते हुए मोदी को सांप और मगरमच्छ दिखाकर ‘डराया’ था। इसी वीडियो पर पाकिस्तान के वन्यजीव विभाग ने कहा कि इन जानवरों को घर में रखने की इजाजत नहीं है उसका चालान काट दिया।
इसके बाद अब पीरजादा ने एक और वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि सांप और मगरमच्छ उनके नहीं हैं। वह इन्हें संपेरों से लेकर वीडियो व शो में दिखाती हैं जिससें संपेरों को भी पैसा मिल जाता है.। अपने वीडियो में उन्होंने कहा है कि पांच साल से इन सांपों के साथ तमाम न्यूज चैनलों में जा रही हूं तब तो किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन जैसे ही मैंने मोदी को धमकी दी और उन्हें डराया तो अफसोस की बात है कि मेरे खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई।
पीरजादा ने किसी ने यह भी कहा है कि यदि आप लोग पाकिस्तान से प्यार नहीं कर सकते तो कम से कम गद्दारी तो मत करिए। उन्होंने टीवी चैनलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरा वही वीडियो क्यों दिखाया जिसमें मैं मोदी की बात कर रही हूं। भारत वाकई आप लोगों से अच्छा है। मैं कभी भारतीयों की बुराई नहीं करती, सिर्फ मोदी की करती हूं। बहुत सारे भारतीय बहुत सारे इन पाकिस्तानियों से बेहतर हैं जो अपने मुल्क से गद्दारी करते हैं और वन्यजीव विभाग भी ऐसा ही गद्दार है। उन्होंने कहा कि अभी वन्यजीव विभाग की तरफ से उन्हें लिखित में कुछ नहीं मिला है। यदि मिलता है तो वो विभाग पर मुकदमा ठोकेंगी।