Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 17 को प्रदेश भर के निजी अस्पताल रहेंगे बंद

छत्तीसगढ़ : 17 को प्रदेश भर के निजी अस्पताल रहेंगे बंद

60
0

पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स पर हुए हमले का विरोध तेज होते जा रहा है। पहले देश भर के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने शुक्रवार को ओपीडी का बहिष्कार किया। अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आएमए) के बैनर तले देश भर के निजी अस्पताल 17 जून को 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं, कैजुअल्टी सेवाएं चलेंगी।

छत्तीसगढ़ आइएमए के अध्यक्ष डॉ. हेमंत चटर्जी ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर कानून बनाने की मांग पर अगर केंद्र सरकार आश्वासन देती है तो आगे कोई फैसला लिया जाएगा। अन्यथा 17 की सुबह छह बजे से 18 की सुबह छह बजे तक हड़ताल रहेगी। इस दौरान निजी अस्पतालों की ओपीडी तो बंद रहेंगी। साथ ही पैथोलॉजी लैब और आइएमए के सभी सदस्य एसोसिएशन विरोध में क्लिनिक, अस्पताल, लैब बंद रखेंगे। बता दें कि इस आंदोलन का प्रदेश में भारी असर पड़ेगा। प्रदेश में 500 से अधिक निजी अस्पताल, क्लिनिक और पैथोलॉजी लैब हैं।