Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अब गांव अध्यक्ष बनाकर छत्‍तीसगढ़ में संगठन को मजबूत करेगी...

छत्तीसगढ़ : अब गांव अध्यक्ष बनाकर छत्‍तीसगढ़ में संगठन को मजबूत करेगी कांग्रेस

45
0

लोकसभा में करारी हार के बाद कांग्रेस गावों में खुद को और मजबूत करने में जुट रही है। हर गांव मे पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को जोड़ने का मिशन तैयार किया गया है। संगठन ने ग्रामीण युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी युवा कांग्रेस को दी है। युवा कांग्रेस पहली बार गांव अध्यक्ष के पदों पर नियुक्ति करेगी। गांव अध्यक्ष अपनी कमिटी बनाएंगे, ऐसा करके हर गांव में युवाओं की फौज खड़ी करने की कवायद चल रही है।

लोकसभा में नौ सीटों पर हार की समीक्षा करने पर यह बात निकलकर आई कि युवाओं के एकतरफा वोट भाजपा को गए हैं। शहरी इलाको की तुलना में ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस का युवा वोट का प्रतिशत फिर भी ठीक था। इस कारण पार्टी ने तय किया है कि ग्रामीण इलाक़ों के युवाओं को ज्यादा फोकस किया जाए। इस पर पीसीसी ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढ़ी से मिशन ग्रामीण युवा पर बात की है। उसके बाद पाढ़ी और युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षो से गांव के दौरे पर चर्चा शुरू हो गई है।

ब्लॉक स्तर पर होगी बैठकें

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशरफ हुसैन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष से लेकर दूसरे प्रदेश पदधिकारी गावों का 20 जून के बाद से दौरा शुरू करेंगे। ब्लॉक स्तर पर बैठकों का दौर चलेगा। संगठन के एक ब्लॉक में कई गांव आते हैं, इसलिए ब्लॉक की बैठक में ही गांव अध्यक्ष के नाम तय किये जाएंगे।

पहली बार बनाए जाएंगे गांव अध्यक्ष

युवा कांग्रेस में अभी तक प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, लोकसभा अध्यक्ष होते थे। गांव अध्यक्ष पहली बार बनाए जाएंगे।

पंचायत चुनाव की तैयारी भी चल रही

इस वर्ष के अंत मे नगरीय निकाय चुनाव होना है, उसकी तैयारी तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहले ही शुरू कर दी है। जिलेवार बैठक का एक दौर हो चुका है। पार्टी नगरीय निकाय के साथ अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में भी लग गई है। युवा कांग्रेस के गांव अध्यक्षों की नियुक्ति पंचायत चुनाव की तैयारी का हिस्सा रहेगी।