Home समाचार सीएम योगी की सभा में पहुंचकर मांगी फांसी, 24 साल से न्याय...

सीएम योगी की सभा में पहुंचकर मांगी फांसी, 24 साल से न्याय के लिए भटक रहे मास्टर विजय सिंह

49
0

भूमाफियाओं के खिलाफ 24 सालों से लगातार धरना देने वाले मास्टर विजय सिंह ने चौसाना के दर्जनों ग्रामीणों संग सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली में जमकर हंगामा काटा। भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और अपने लिए न्याय मांगते हुए मास्टर विजय सिंह ने सीएम योगी से अपने आप को फांसी दिए जाने की मांग की।

बता दें कि मामला जनपद शामली के चौसाना का है, जंहा मास्टर विजय सिंह का आरोप था कि भूमाफियाओं ने राजनीतिक दबाव में भ्रष्टाचार के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलीभगत कर राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी कर भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है, लेकिन आज तक भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को मास्टर विजय सिंह चौसाना के दर्जनों ग्रामीणों के साथ शहर के आरके इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।

जनहित में खोला 400 करोड़ का घोटाला

मास्टर विजय सिंह का आरोप था कि उन्होंने गांव चौसाना की 4000 बीघा सार्वजनिक कृषि भूमि जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ का जनहित में घोटाला खोला है। इस भूमि पर भूमाफियाओं ने राजनीतिक दबाव के भ्रष्टाचार के तहत राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों से मिलीभगत कर रिकॉर्ड में हेराफेरी कर कब्जा कर रखा है। यह भूमि गरीब विकास कार्यों के लिए निहित थी। इस प्रकरण में मेरठ कमिश्नर पूर्व डीआईजी एससी शर्मा एसडीएम प्रशासन मुजफ्फरनगर व एसडीएम तथा तहसीलदार द्वारा जांच की गई, जिसमें सभी आरोप सही मिले और करीब 300 बीघा भूमि कब्जा मुक्त भी कराई गई।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिए थे कार्रवाई के आदेश

3200 बीघा भूमि पर जांच रिपोर्ट में घोटाला भी साबित हो चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित कर जांच एवं कार्रवाई के आदेश दिए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त भूमाफिया जिस पार्टी की भी प्रदेश में सरकार बनती है, कार्रवाई से बचने के लिए उस पार्टी में शामिल हो जाते हैं। इस कारण कार्रवाई नहीं हो पाती। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराने की मांग की।

मास्टर विजय का नाम गिनीज बुक में दर्ज

बता दें, अवैध भूमि के कब्जे को लेकर मास्टर विजय सिंह पिछले 24 सालों से लगातार धरना कर रहे हैं। सबसे लंबे समय धरना करने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है, लेकिन मास्टर विजय सिंह को आज तक न्याय नहीं मिला। आखिर देखने वाली बात यह है कि कब विजय सिंह को न्याय मिलेगा। मास्टर विजय सिंह पिछले 24 सालों से लगातार धरने पर बैठे हैं, लेकिन उसके बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि जिसके खिलाफ है भ्रष्टाचार की जांच करा रहे हैं उसको योगी की पार्टी में मंच पर स्थान मिला है। जब ऐसे लोग मंच पर बैठेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई कैसे होगी। मास्टर विजय सिंह ने कहा कि, ”अगर मैं गलत हूं तो मुझे फांसी पर चढ़ा दीजिए, मैं फांसी ले लूंगा, जेल चला जाऊंगा, लेकिन अगर भ्रष्टाचारी लोग जिन्होंने भूमि कब्जाई है वह गलत हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें।” उन्होंने सीएम योगी को ऐसे लोगों से दूरी बनाने की सलाह दी है।