Home समाचार Indore lok sabha seat: सुमित्रा महाजन बोलीं- इंदौर से पीएम मोदी चुनाव...

Indore lok sabha seat: सुमित्रा महाजन बोलीं- इंदौर से पीएम मोदी चुनाव लड़ें तो कैसा रहेगा?

46
0

इंदौर

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम इंदौर लोकसभा सीट के लिए आगे बढ़ाकर नया पासा फेंका है। मंगलवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने लोकसभा सीट के लिए प्रधानमंत्री के नाम का जिक्र छेड़ा तो दूसरे नेता चौंक गए। ताई ने इसे सामान्य चर्चा का हिस्सा बताया है। उधर भाजपा कोर कमेटी ने भी इस तरह के किसी प्रस्ताव को प्रदेश संगठन को भेजने से इनकार किया है।

संगठन की आगामी गतिविधियों के लिए मंगलवार दोपहर भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी शामिल हुईं। बैठक खत्म होने के बाद महाजन ने कहा कि ‘इंदौर सीट भाजपा की परंपरागत सीट है। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लड़ें तो कैसा रहेगा?’ इस पर भाजपा नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने हामी भरते हुए कहा कि यदि ऐसा हुआ तो अच्छा हो जाएगा।

ताई की तरफ से हुई इस पेशकश के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। महाजन ने इस बारे में कहा कि यह चर्चा बैठक का हिस्सा नहीं थी और यह बात मैंने मजाकिया लहजे में कही थी। उधर भाजपा नगर अध्यक्ष नेमा ने कहा कि कोर कमेटी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है।

हर वार्ड में ताई लेंगी बैठकें

भाजपा की अब तक जारी सूची में महाजन का नाम नहीं है लेकिन वे संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हैं। कमेटी बैठक में तय हुआ कि ताई हर मंडल के वार्डों के पदाधिकारियों की बैठक लें। ताई ने पहली बैठक मंगलवार को विस क्षेत्र क्रमांक 2 में ली। बैठकों का दौर 13 अप्रैल तक चलेगा।