सूचना और प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय के कहने के बाद गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी यूट्यूब ने भारतीय वायुसेना के पाइलट अभिनंदन वर्धमान के 11 आपत्तिजनक वीडियो को हटा दिए हैं.
आईटी मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन के 11 वीडियो को हटाने के लिए कहा था. इस आदेश के बाद उसे यूट्यूब से हटा दिया गया है. इसको लेकर Google के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, “हम जहां भी संभव हो अधिकारियों से वैध कानूनी अनुरोधों का पालन करते हैं, और ऐसे कॉन्टेंट को जल्द से जल्द हटाने का काम करते हैं.”
आपको बता दें कि बुधवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हवाई हमलों में विंग कमांडर अभिनंदन एलओसी पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पाकिस्तान आर्मी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें अभिनंदन से उनके बारे में सवाल पूछे जा रहे थे और वे बखूबी जवाब दे रहे थे.
इस वीडियो आने के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरु कर दिया था. इसके अलावा इस वीडियो को YouTube पर भी अपलोड किया गया था जिसको लेकर IT मंत्रालय ने YouTube को निर्देश देते हुए इसे हटाने के लिए कहा था. इस वीडियो को हटाने की मांग गृह मंत्रालय ने की थी.
आज भारत लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन