बालाकोट में हमले के बाद भारतीय वायुसेना की जांबाजी को सलाम करते हुए दिल्ली विधान सभा में एयरफोर्स और भारत माता जिंदाबाद के नारे लगे. सभी आम आदमी पार्टी के साथ बीजेपी विधायकों ने सदन में नारे लगाये. हालांकि इसके बाद बीजेपी विधायक बधाई संदेश पढ़ना चाहते थे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी गयी थी. इसपर विधानसभा स्पीकर ने अनुमति नहीं दी और हंगामा हुआ.
सदन में हंगामा करने के चलते बीजेपी विधायक विजेंदर, ओपी शर्मा, और जगदीश प्रधान को मार्शल आउट किया गया. इस दौरान ओपी शर्मा ने कहा कि मोदी क्या पाकिस्तान के हैं कि उनका नाम नहीं लेंगे. वो हमारे प्रधानमंत्री हैं. वहीं सिरसा ने कहा कि ये केजरीवाल सरकार सैनिकों को बधाई तक नहीं देना चाहती.
हालांकि भाजपा के अाराेपों पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हमारी सेना का क्रेडिट ये लोग मोदी जी को देना चाहते हैं. जब जवान शहीद हुए तो मोदी जी फोटो खिंचवाने में लगे थे. कोट पहनकर गंगा नहाते हैं. ये सेना की उपलब्धि है. ये तो अभी शुरुआत है.