पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स के 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की जिसमें 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारत की इस कार्रवाई के बाद हर भारतीय इंडियन एयरफोर्स को सलाम कर रहा है, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं.
पीओके में हुई इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर एयरफोर्स को सलाम किया. वायुसेना के अदम्य साहस को सलाम करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘मैं इंडियन एयरफोर्स को सलाम करता हूं’
🇮🇳 I salute the pilots of the IAF. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इंडियन एयरफोर्स को सलाम किया है.
I salute the bravery of Indian Air Force pilots who have made us proud by striking terror targets in Pakistan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019
दूसरे बड़े नेताओं ने भी भारतीय वायुसेना के इस साहसिक कदम को सलाम किया है
Congratulations to our brave air force for a brilliant operation across the LOC.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) February 26, 2019
आपको बता दें इंडियन एयफोर्स ने पहली बार सरहद पार कर हमला किया है. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया. भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार जैश के आतंकी कैंप पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए.