बिलासपुर/जशपुर। आस्था का महापर्व छठ में आज व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. ग्राम बगिया-दुलदुला में व्रती महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय भी आयोजन में शामिल हुईं।
छठ पर्व पर छत्तीसगढ़ के उत्तर में सरगुजा से लेकर दक्षिण में बस्तर तक न केवल बिहार के रहने वालों में बल्कि स्थानीय लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा था. तालाब-नदी किनारे गुरुवार को डूबते सूर्य को देने के बाद व्रती महिलाओं ने आज सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ परिवार की खुशहाली के लिए कामना की।
इस अवसर पर बिलासपुर शहर में अरपा नदी किनारे बने प्रदेश के सबसे बड़े स्थाई छठ घाट पर हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. भोजपुरी छठ गानों के बीच गुरुवार शाम से लेकर आज सुबह तक लोग परिवार के साथ घाट पर बैठे रहे. इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, मेयर रामशरण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिय़ों और अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।