- सुशासन तिहार अभियान साय सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद और समाधान का सेतु : कौशिक
- कहा – सुशासन तिहार का उद्देश्य आमनागरिकों के छोटी से छोटी समस्याओं का निराकरण करना
बिलासपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत 05 मई से 30 मई तक आयोजित समाधान शिविर के प्रथम दिवस पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दौना (विकासखंड पथरिया, जिला मुंगेली) एवं ग्राम बरतोरी (विकासखंड बिल्हा, जिला बिलासपुर) में आयोजित शिविरों में शामिल होकर समाधान शिवर का शुभारंभ किया साथ ही किसानो को ऋण पुस्तिका, हितग्राहियों को राशन कार्ड, मछली पालकों को फुटकर मत्स्य विक्रय हेतु आइस बॉक्स, किसानो को स्पेयर, रोजगार कार्ड, विकलांग बच्चों को व्हीलचेयर का वितरण किया। इस अवसर पर श्री कौशिक ने शिविर के दौरान प्रत्येक विभाग के स्टॉल का निरीक्षण कर विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की एवं उपस्थित ग्रामीणजनों की मांगों और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस अवसर पर श्री कौशिक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार का प्रदेश में पुनः गठन हुआ है। इस अवधि में हमारी सरकार ने मोदी जी गारंटी के तहत किये गये हर वादे को पुरा किया है। परन्तु मोदी जी के गारंटी को पुरा करने के साथ ही हमारा कर्तव्य जनता के छोटी से छोटी समस्याओं को जानना और उस समस्याओं का निराकरण करना भी हमारा प्रथम कर्तव्य है। आज से सुशासन तिहार का तीसरा चरण प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि आम जनता अपने आवेदनों को सहजता से शासन-प्रशासन तक पहुंचा सके, इसके लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालयों तक प्रमुख स्थानों पर समाधान पेटियां रखी गई, जिसमें लोग अपने आवेदन डाल सके। ऑनलाईन आवेदन लेने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।
उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है कि राज्य के हर नागरिक तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचे और कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। सुशासन तिहार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण बन गया है। यह अभियान केवल आवेदन संग्रह या समस्या निराकरण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह राज्य के शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु बन गया है। कार्यक्रम में मुंगेली कलेक्टर श्री कुंदन कुमार जी, पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल जी, एस.डी.एम. भरोसराम ठाकुर जी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सभापति, जनपद सदस्यगण, मंडल अध्यक्षगण, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।