Home रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद सहित वार्ड...

ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद सहित वार्ड 2 में दी एकमुश्त लगभग 70 लाख के नए विकास कार्यों के भूमिपूजन की सौगात

3
0

रायपुर। आज रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के तहत पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के कबीर नगर सोनडोंगरी क्षेत्र के विभिन्न 6 स्थानों पर लगभग 70 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन विकास कार्यों को शीघ्र करवाने एमआईसी सदस्य गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, वार्ड 2 के पार्षद भगतराम हरवंश सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए नागरिकों को शानदार सौगात दी है. रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नगर निगम जोन 8 के वार्ड नम्बर 2 में रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कबीर नगर थाना के पास कामगार शेड निर्माण, सोनडोंगरी में शीतला सेवा मण्डल समिति के पास सामुदायिक भवन निर्माण, एमडी 355 से दिल्ली वर्ड पब्लिक स्कूल तक सीसी रोड निर्माण, सोनडोंगरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में प्रार्थना शेड और बाउंड्रीवाल निर्माण, सोनडोंगरी में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों में पेयजल व्यवस्था हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य और कबीर नगर के उड़ान उद्यान में मरम्मत कार्य शीघ्र किये जाने भूमिपूजन करते हुए नए विकास कार्यों को प्रारम्भ किया और जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल और कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता को तत्काल नए विकास कार्य प्रारम्भ करवाकर उन्हें सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाना जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया।