Home बिलासपुर व्यर्थ संकल्प व व्यर्थ समय से मुक्त रहने के लिए मन को...

व्यर्थ संकल्प व व्यर्थ समय से मुक्त रहने के लिए मन को श्रेष्ठ संकल्प में बिजी रखो: मंजू

22
0
बिलासपुर – प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा में सतगुरु वार का भोग परमात्मा को स्वीकार कराया गया। गुरुवार को विशेष नीरा बहन के बरसी के निमित्त भोग लगाया गया और दिवंगत आत्मा को शांति का योगदान दिया गया। इस अवसर पर मधुबन से बद्री भाई और नीरा बहन का लौकिक परिवार उपस्थित थे।
मंजू दीदी ने कहा कि आज सोशल मीडिया और हलचल के कारण लोगों का अधिकतर समय व्यर्थ चिन्तन मे व्यतीत हो रहा है। व्यर्थ संकल्प की गति बहुत तेज होती है। सही निर्णय लेने के लिए शांत मन आवश्यक है। अगर मन को परमात्मा की यादे व्यस्त रखे तो व्यर्थ संकल्प और व्यर्थ समय से मुक्त हो सकते है। यह संगमयुग का समय अमूल्य है। मंजू दीदी ने कहा कि द लाइट मूवी के लिये 15 मार्च का सुबह 10 बजे और 17 मार्च का 12 बजे का शो बुक कर लिया गया है। अब संख्या बढने पर 17 मार्च का सायं आठ बजे का शो भी बुक किया जा रहा है।