Home छत्तीसगढ़ बड़ा अपडेट, 6778 लोगों के खाते आधार से लिंक नहीं, हो सकते...

बड़ा अपडेट, 6778 लोगों के खाते आधार से लिंक नहीं, हो सकते हैं अपात्र

16
0

धमतरी – महतारी वंदन योजना के तहत सरकार पहली किश्त 5 मार्च को हितग्राहियों के खाते में जमा कर देगी। योजना के लाभ को लेकर महिलाओं में उत्साह है। (CG govt scheme) योजना से लाभान्वित होने के लिए धमतरी जिले की 2 लाख 30 हजार 372 महिलाओं ने आवेदन किया है । आवेदनों का 23 से 25 फरवरी तक स्क्रूटनी होगी। इसके बाद अंतिम सूची एक मार्च को प्रकाशित की जाएगी। बता दें कि सिर्फ आवेदन भरने से ही योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जमा आवेदनों में से 6778 महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है। ऐसे में इन खातों में राशि आनी मुश्किल है।महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार रुपए सालाना वित्तीय मदद पाने वाली पात्र महिलाओं की सूची 23 फरवरी को जारी की जाएगी। पात्र महिलाओं की सूची शहर के प्रमुख 10 स्थानों में चस्पा की जाएगी। प्राप्त आवेदनों में से 2 लाख 28 हजार 310 आवेदन पत्रों का ऑनलाइन एंट्री (Mahtari Vandan Yojana Online Apply ) कर लिया गया। बताया जा रहा है कि दावा-आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम सूची बनाई जाएगी। 2 मार्च को स्वीकृति जारी कर 5 मार्च को राशि अंतरण करने की बात कही जा रही है।

  •   अंतिम दिन मिले 10 हजार फार्म

अंतिम दिन मंगलवार को कुल 10 हजार 469 आवेदन पत्र मिले। इसमें सर्वाधिक वनांचल नगरी ब्लॉक से 3862 आवेदन मिले। इसी तरह कुरूद में 2412, धमतरी शहर में 2228, मगरलोड में 1244 तथा धमतरी ग्रामीण में 723 आवेदन जमा हुए। इनमें से 9 हजार 437 आवेदनों का उसी दिन ऑनलाइन एंट्री किया गया।

23 से 25 फरवरी की अवधि में अनंतिम सूची पर दावा-आपत्ति मंगाई गई है। इसका निराकरण 26 से 29 फरवरी तक होगी। अंतिम सूची एक मार्च को प्रकाशित की जाएगी। अब तक मिले आवेदन धमतरी ग्रामीण 58046 धमतरी शहर 19520 कुरूद 68126 नगरी 47937 मगरलोड 36743 कुल 230372