Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें एनएमडीसी, बचेली में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस...

एनएमडीसी, बचेली में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023

63
0

बेहतर स्वास्थ्य और योग को निरंतर बनाने की शैली सिखाने के लिए किया कार्यक्रम का आयोजन

बचेली – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर 21 जून, 2023 को एनएमडीसी, बचेली के बैला क्लब में योग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि श्री बी. वेंकटेश्वरलु (मुख्य महाप्रबंधक) एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली थे। उनके अतिरिक्त श्री संजय बासु, महाप्रबंधक, (उत्पादन), श्री सी वी सुब्रमण्यम, माइंस मैनेजर, श्री धर्मेंद्र आचार्य, उप महाप्रबंधक (कार्मिक)तथा अन्य विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। कार्यक्रम के आरंभ में ही सभी प्रतिभागियों को ‘सद्भाव और शांति के लिए योग’ थीम आधारित टी-शर्ट का वितरण किया गया था । सभी प्रतिभागी उत्साहित व आनंदित भाव से योग का अभ्यास करते हुए दिखे। योग की विभिन्न आसान व मुद्राओं का अभ्यास करवाते हुए उनसे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया । इस वर्ष आयुष मंत्रालय द्वारा योग की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत’ पर रखी गयी थी। कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन में उत्तम मानसिक स्वास्थ्य प्रथाओं को अपनाने के लिए योग के महत्व पर ध्यान देना था। एनएमडीसी, बचेली हमेशा से ही लोगों के स्वास्थ्य कल्याण के प्रति सजग व संकल्पित रही है। कर्मचारियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘योग स्वास्थ्य की सुरक्षा और सतत स्वास्थ्य लाभ के बीच एक कड़ी प्रदान करता है। इसलिए हमें नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए’।