Home समाचार मध्यप्रदेश ने तीन करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार किया

मध्यप्रदेश ने तीन करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार किया

71
0

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ अब तक तीन करोड़ से अधिक टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए कुल पात्र लोगों के आबादी 5.40 करोड़ है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रदेश में जल्द ही सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक मध्यप्रदेश के नागरिकों को कोविड-19 की 3,00,98,663 खुराकें दी जा चुकी है। इनमें से 2,51,95,270 लोगों को टीके की पहली खुराक तथा 49,03,393 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में 5.40 करोड़ लोग कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाए जाने के पात्र हैं।

मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने दावा किया कि बुधवार को प्रदेश में एक दिन में 10,34,384 टीके लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया है, जो देश में सबसे अधिक है।

चौहान ने बुधवार को कहा, ”लोगों की जागरूकता और कोरोना वायरस को हराने की इच्छा से राज्य जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा।” उन्होंने देश में एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण का रिकार्ड बनाने के लिए प्रदेश के लोगों को धन्यवाद दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक किए गए कुल टीकाकरण में से इन्दौर जिला 30,18,551 टीकाकरण के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल – 18,86,239 और जबलपुर 13,98,640 हैं।

इन्दौर के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 3,01,343 लोगों को महामारी का टीका लगाने का लक्ष्य तय करते हुए अप्रैल की शुरुआत में इनके टीकाकरण के अभियान का आगाज किया था। अब तक हम इस आयु वर्ग के 3,10,611 लोगों को टीके की पहली खुराक दे चुके हैं।

उन्होंने कहा, “जिले के ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को टीके का पहला रक्षा कवच मिल गया है। हम इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित हैं।