Home समाचार देश की करीब एक तिहाई आबादी पर कोविड का खतरा, बिना जरूरी...

देश की करीब एक तिहाई आबादी पर कोविड का खतरा, बिना जरूरी यात्रा करने से बचें : ICMR

57
0

ICMR ने बताया कि 85 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड हो चुका है अभी भी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है बिना जरूरी यात्रा करने से बचें लोग यात्रा करें जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं देश के चौथे नेशनल Sero सर्वे में 67.6% लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे में आ चुके हैं देश के राज्यों के जिलों में सर्वे किया गया जहां अब भी देश की 40 करोड़ से ज्यादा आबादी पर संक्रमण का खतरा है भारत के दो तिहाई आबादी में एंटीबॉडी पाया गया है, इसका मतलब कि इनमें वायरस का एक्सपोजर हो चुका है नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि 67-68 % लोगों में एंटीबॉडी पाया गया है ये दूसरी लहर के खत्म होने के बाद की तस्वीर को बताता है वैक्सीन लगने से जो पिजिटिवि आई है ICMR रिपोर्ट के मुताबित दो तिहाई लोगों में जिनमें बच्चे भी शामिल हैं देखना होगा कि वो पूरी तरह से वैक्सिनेट हों ये निर्भर करेगा राज्य और ज़िले की पिजिटिविटी के हिसाब से|