Home छत्तीसगढ़ बारिश का सिलसिला थमा:राजधानी में जारी रहेगी उमस पारा सामान्य से 3...

बारिश का सिलसिला थमा:राजधानी में जारी रहेगी उमस पारा सामान्य से 3 डिग्री ऊपर

48
0

राजधानी समेत मैदानी इलाके में तीन दिन पहले तक चली बारिश की गतिविधियां गुरुवार को लगभग पूरी तरह थम गईं। बादल दिनभर आते-जाते रहे लेकिन आसमान लगभग साफ रहा और धूप से तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है, और इस वजह से एक बार फिर शहर में उमस बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक ज्यादा बारिश के आसार नही जताए हैं, अर्थात मौसम साफ रहेगा और उमस ज्यादा होगी। केवल बस्तर में बारिश होगी और अगर वहां से थोड़ी नमी आ गई तो रात तक हल्के बादल आ सकते हैं।

राजधानी तथा आसपास का मैदानी इलाका पिछले दो दिन से सूखा है। कुछ जगह नमी और लोकल सिस्टम से बारिश हो रही है वहां भी 24 घंटे में 20 मिमी से अधिक पानी नहीं बरसा है। अभी बारिश की हल्की-फुल्की गतिविधियां केवल जंगल-पहाड़ी इलाकों तक ही सीमित हैं, लेकिन वहां भी ज्यादा बारिश नहीं हो रही है।

राजनांदगांव के कुछ इलाकों में ही बारिश हुई है, वह भी अधिकतम 20 मिमी। गुरुवार को दोपहर के बाद नया रायपुर इलाके में ही बूंदाबांदी हुई है। लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार अमरेली, सूरत, आदिलाबाद, जगदलपुर, विशाखापट्टनम होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक द्रोणिका है। एक चक्रवाती घेरा विदर्भ के ऊपर 4.5 किमी ऊंचाई तक है।

पूर्व-पश्चिम शियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 2.1 से 7.6 किमी ऊंचाई तक है। लेकिन इनसे बहुत ज्यादा नमी आने की संभावना कम है। इसीलिए शुक्रवार को भी राजधानी समेत मैदानी इलाकों में या तो मौसम खुश्क रहेगा, या कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।