भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मास्टरकार्ड एशिया-प्रशांत को नए क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड जारी करने से रोक लगा दी है। ये आदेश 22 जुलाई से प्रभावी होने वाला है। आरबीआई के इस फैसले की वजह से उन बैंकों को नया क्रेडिट कार्ड जारी करने में दिक्कत होगी जो मास्टरकार्ड के नेटवर्क से जुड़े हैं। बता दें कि बैंकों द्वारा मास्टरकार्ड के डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं।
आरबीएल बैंक भी प्रभावित: आरबीआई के फैसले से आरबीएल बैंक भी प्रभावित होगा। आरबीएल बैंक ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हमारे बैंक की प्रति माह लगभग एक लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की वर्तमान दर तब तक प्रभावित हो सकती है, जब तक कि मास्टरकार्ड नेटवर्क पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने को लेकर नियामक की ओर से स्पष्टता न हो।’’ आपको बता दें कि आरबीएल बैंक इस समय केवल मास्टरकार्ड नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड जारी करता है।
बैंक के मुताबिक उसने वीजा भुगतान नेटवर्क पर सक्षम क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए बुधवार को वीजा वर्ल्डवाइड के साथ एक समझौता किया है। बैंक को उम्मीद है कि जल्द ही वीजा भुगतान नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड जारी करना शुरू हो जाएगा।
मास्टरकार्ड पर कार्रवाई क्यों: आरबीआई ने कहा, ‘‘कंपनी को पर्याप्त समय और अवसर देने के बाद भी, वह भुगतान प्रणाली आंकड़ों के रखरखाव पर दिशानिर्देशों का अनुपालन करने में विफल रही है।’’ आरबीआई के अनुसार, इस निर्देश का मास्टरकार्ड के मौजूदा ग्राहकों पर असर नहीं होगा। इसके साथ ही मास्टरकार्ड सभी कार्ड जारी करने वाले बैंकों और गैर-बैंकों को इन निर्देशों का पालन करने की सलाह देगी।
इससे पहले, आरबीआई ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प और डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड को आंकड़ा रखे जाने से जुड़े मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए एक मई से अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया था।