Share Market इस समय नए-नए All time High बना रहा है। इसको देखते हुए IPO मार्केट में भी बहार है। अनुमान के तौर पर इस साल 80 हजार करोड़ रुपये का IPO आने की उम्मीद है, जिसमें 30 कंपनियों ने 55 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO पेपर्स दिए हैं। इनमें कुछ IPO आने वाले हैं। मसलन Zomato, Paytm, Flipkart, Nykaa, Policybazar, Mobikwik और Ixigo।
इन IPO से निवेशक काफी उम्मीद लगाए हैं। हालांकि सभी IPO से जबर्दस्त कमाई हो, ऐसा जरूरी नहीं है। मार्केट एक्सपर्ट भरत शाह के मुताबिक 6 माह भारतीय टेक के लिए जरूरी हैं। इस दौरान दो तरह के IPO आएंगे : IPOs of Hope और IPOs of Performance। ऐसे में किस कंपनी में निवेश करना है, यह फैसला थोड़ा मुश्किल है। मसलन Zomato के आईपीओ पर MOTILAL OSWAL और KR CHOKSEY ने खरीद की सलाह दी है। उनके मुताबिक कंपनी की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर होगी। हालांकि CHOICE BROKING ने समझबूझकर पैसा लगाने की सलाह दी है।
IPOs of Hope
शाह के मुताबिक IPOs of Hope में हाईली डिसरप्टिव कंपनियां शामिल हैं, लेकिन प्रॉफिटेबल नहीं हैं। यानि Zomato, Paytm, Flipkart जैसी।
IPOs of Performance
शाह के मुताबिक IPOs of Performance में Nykaa, Policybazar, Mobikwik और Ixigo जैसी लेस डिसरप्टिव कंपनियां शामिल हैं, जो प्रॉफिटेबल भी हैं।
ये IPO आएंगे : Zomato IPO Date
Zomato ने बताया है कि उसने अपने पहले IPO में एंकर निवेशकों से 4,196 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कुल 9,375 करोड़ रुपये का जोमैटो का आईपीओ आज खुला है। शेयर बाजार बीएसई के वेबसाइट पर जारी एक परिपत्र के अनुसार कंपनी ने एंकर निवेशकों को कुल 552,173,505 शेयर प्रति इकाई 76 रुपये की दर से जारी करने का निर्णय किया है। इन शेयरों का कुल मूल्य 4,196.51 करोड़ रुपये बनता है।
इन निवेशकों में ब्लैकरॉक, टाइगर ग्लोबल, फिडिलिटी, न्यूवर्ल्ड फंड, जेपी मोर्गन, मोर्गन स्टैनले एशिया, पीटीई-ओडीआई, गोल्डमैन साक्स (सिंगापुर), टी रो, कनाडा पेंशन फंड, सिंगापुर मॉनिटरी अथॉरिटी और अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे कई विदेशी निवेशक शामिल हैं। इसके अलावा इनमें घरेलू संस्थागत निवेशकों की लंबी सूची है।
Paytm IPO date
डिजिटल भुगतान कंपनी Paytm प्रारम्भिक शेयर बिक्री (IPO) के जरिये 16,600 करोड़ रुपये जुटाएगी। इससे कंपनी का पूंजी मूल्यांकन 1.78 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है। पेटीएम (Paytm) के निदेशक बोर्ड से सभी चीनी नागरिक हट गये हैं। बोर्ड में उनकी जगह US Citizen और भारतीयों ने ली है। 16,600 करोड़ रुपये में 4,600 करोड़ रुपये की रकम कंपनी के मौजूदा और पात्र शेयरधारकों के शेयरों की बिक्री से जुटाये जायेंगे।
Mobikwik IPO date
डिजिटल भुगतान स्टार्टअप वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने IPO के जरिये 1,900 करोड़ रुपये जुटाने को Sebi के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे।
Mobikwik 400 करोड़ रुपये तक के आईपीओ पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है। अगर आईपीओ पूर्व नियोजन पूरा होता है, तो नए निर्गम से इतने ही इक्विटी शेयरों को घटा दिया जाएगा। वन मोबिक्विक सिस्टम्स (Mobikwik IPO date) देश की प्रमुख मोबाइल वॉलेट (मोबिक्विक वॉलेट) और बाय नाउ पे लेटर (बीएनपीएल) कंपनी है। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा।
Jana Small Finance Bank IPO
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (जीआरएचपी) के मसौदे के अनुसार आईपीओ के तहत 700 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 92,53,659 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।