देश में कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार अब सुस्त पड़ गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 31,443 नए मामले सामने आए हैं. 118 दिनों में संक्रमण का यह सबसे कम आंकड़ा है. जबकि कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर भी लगातार बढ़ रही है. देश में रिकवरी रेट 97.28 फीसदी पहुंच गई है. भारत में अब तक संक्रमण के 3,09,07,282 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही कुल सक्रिय मामले 4,31,315 हैं, जोकि 109 दिनों का सबसे न्यूनतम आंकड़ा है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 2020 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौतों का आंकड़ा 4,10,784 हो गया है.
देश में युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की 40,65,862 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,14,67,646 हो गया है. वहीं देश में अब संक्रमण के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.40 फीसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.81 फीसदी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में सोमवार को कोरोनावायरस के लिए 17,40,325 सैंपल टेस्ट किए गए. साथ ही कहा कि सोमवार तक कुल 43,40,58,138 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 39.46 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई
बता दें कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 39.46 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई है. 1.91 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सरकारी और निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना बाकी है. अब तक कुल 37,55,38,390 डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें बर्बाद हुई वैक्सीन भी शामिल है.