Reliance Jio कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए अभी हाल ही में Emergency Data Loan पेश किया गया है। वहीं, जियो कंपनी ने अभी पिछले ही दिनों 3,499 रुपये वाला लॉन्च किया था। वैसे तो जियो कंपनी के पास हर बजट वाले रिचार्ज प्लान्स मौजूद है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, बंपर डेटा, फ्री SMS के साथ कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। लेकिन आज हम आपके लिए बेहद ही धांसू प्लान्स लेकर आये हैं। जिसमें कंपनी डेली नो लिमिट डेटा ऑफर कर रही है। इन प्लान्स की कीमत 500 रुपये से कम है। तो आईये जानते हैं कि इनमें क्या कुछ मिल रहा है खास।
Jio का 127 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 127 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को कुल 12 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी यूजर्स वैलिडिटी पीरियड के दौरान जितने दिन चाहें उतने दिन में पूरे इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि जियो का ये प्लान 15 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो क्लाउड, जियो न्यूज, जियो टीवी और जियो सिक्योरिटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है।
Jio का 247 रुपये वाला प्लान
250 रुपये से कम कीमत वाले इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कुल इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 25 जीबी डेटा दिया जा रहा है। यानी यूजर्स एक दिन में भी पूरे डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो का ये प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राहकों को प्रतिदिन 100 SMS भी ऑफर किये जा रहे हैं।
Jio का 447 रुपये वाला प्लान
इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर को कुल 50 जीबी डेटा मिलता है। बाकियों की तरह इस प्लान में भी डेली डेटा इस्तेमाल करने की कोई लिमिट नहीं है। जियो का ये प्लान 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 SMS भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है।