Home विदेश स्कॉटलैंड: बच्चों में तेज़ी से फैल रहा है कोरोना,

स्कॉटलैंड: बच्चों में तेज़ी से फैल रहा है कोरोना,

81
0

लंदन. ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण ने एक बार फिर से हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. कई एक्सपर्ट्स इसे तीसरी लहर का नाम दे रहे हैं. इस साल जनवरी के बाद ये पहला मौका है जब पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार 30 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. इस बीच स्कॉटलैंड (Scotland) में बच्चों के बीच कोरोना तेज़ी से फैल रहा है. रिसर्च के मुताबिक पिछले साल कोरोना की महामारी आने के बाद से जून के महीने में 18 साल से कम उम्र के सबसे ज्यादा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लगातार बढ़ रहे हैं केस
बता दें कि ब्रिटेन में जनवरी के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 32 हजार के पार पहुंच गई है. ये 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. संक्रमण के मामलों में वृद्धि ऐसे वक्त पर हुई है जब सरकार इंग्लैंड में बाकी बची पाबंदियों में ढील देने की तैयारी कर रही है. वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के आने के बाद मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है. डेल्टा स्वरूप की सबसे पहले पहचान भारत में हुई थी.