Home प्रदेश UP Block Pramukh Chunav 2021: सीतापुर में ब्लाक प्रमुख की जंग में...

UP Block Pramukh Chunav 2021: सीतापुर में ब्लाक प्रमुख की जंग में भाजपा बनी बाहुबली, 15 ब्लाकों में बंधा जीत का सेहरा

99
0

सीतापुर। जिला पंचायत के बाद अब ब्लाकों की कुर्सी को भी नए प्रमुख मिल गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले यह मुकाबला भाजपा और सपा के लिए बड़ी चुनौती था। चुनाव में जो कुछ हुआ, वह तो सबने देखा ही। ब्लाकों की कुर्सी पर राज करने के लिए तगड़ा घमासान हुआ। हथगोले और गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच चुनावी जंग में सत्ताधारी भाजपा ‘बाहुबली’ बनकर उभरी। जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही 15 ब्लाकों में उसके उम्मीदवार ही प्रमुख बन गए।

चुनावी परिदृश्य पर नजर डालें तो ऐन वक्त पर भाजपा का दामन थामने वालों की गाड़ी भी पूरी रफ्तार से दौड़ी। पूर्व विधायक रामपाल यादव की पत्नी शांति यादव बिसवां की ब्लाक प्रमुख बन गईं। रामपाल के बारे में तो कहा जा रहा है कि पहले उन्होंने पत्नी के लिए भाजपा में आवेदन किया। इसके बाद टिकट की लालसा में ही खुद भी भाजपा का दामन थामा। रामपाल खेमा इसी से राजनीति में फिर से अच्छे दिन की आस भी लगाए हैं। वैसे, निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को देखें तो उसमें कई चेहरे ऐसे हैं, जिन्हें सही समय पर ‘सियासी मौसम’ भापने की कला आती है। आज के दौर में यह सियासी रणनीति का हिस्सा माना जाने लगा है। वैसे, भाजपा ने इस बार नए चेहरों पर भी दांव खेला। अजय विश्वकर्मा इन्हीं नए चेहरों में से एक हैं। उन्हें खैराबाद ब्लाक प्रमुख का ताज मिला है। इससे युवा खुश भी दिखे। सियासी जानकार यह भी मानते हैं कि यही सही मौका था, कुछ और जगहों पर भी इसी तरह युवा कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाना चाहिए था। खैर, यह पार्टी के रणनीतिकारों का अंदरूनी मसला है।

सपा को भी सबक दे गया चुनाव: सपा के लिहाज से देखें तो महमूदाबाद, पहला और सिधौली में जीत मिली। विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा अपना गढ़ और सपा की इज्जत बचाने में कामयाब हुए। सिधौली में रामबख्श रावत पहले भाजपा से टिकट के दावेदार थे। बात नहीं बनी तो सपा में शामिल हुए और जीतने में भी कामयाब हुए। सपा में भी सबकुछ ठीक नहीं

सपा में भी अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं लग रहा। एमएलसी आनंद भदौरिया के ट्वीट से तो यही लग रहा है। उन्होंने लिखा है कि अगर निष्पक्ष चुनाव होते और सभी समाजवादी में एकजुट होकर लड़ते तो जिला पंचायत अध्यक्ष से लगाकर सभी ब्लाक प्रमुख समाजवादी पार्टी के ही होते। इसी से झलक रहा है कि सपाई भी बिखरे हैं। उन्होंने विजेताओं को बधाई भी दी है।

नंबर गेम

  • 19 विकास खंडों में चुन लिए गए नए प्रमुख
  • 11 ब्लाकों में भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुने
  • 08 ब्लाकों में मतदान के बाद चुने गए प्रमुख
  • 04 में भाजपा के उम्मीदवारों ने हासिल की जीत
  • 03 प्रमुख उम्मीदवारों को जिताने में कामयाब सपा

कुर्सी की जंग

  • 15 विकास खंडों में भाजपा के उम्मीदवार संभालेंगे कुर्सी
  • दलबदलुओं से लगाकर ‘अपनों’ तक का ब्लाकों में राज
  • भाजपा के कार्यकर्ता को मान, सपा का ‘रसूख’ कायम