Home समाचार राहुल गांधी बोले- महंगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी,...

राहुल गांधी बोले- महंगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!

34
0

दिल्ली: कौशल किशोर ने आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला

कोरोना को लेकर हम सतर्क हैं: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “कोरोना को लेकर हम सतर्क हैं। हमने इसे लेकर कल भी बैठक की है। हम इसमें ढील नहीं देना चाहते हैं। हमने कल सख्ती से कहा है कि सामाजिक दूरी का पालन हो और होटलों की बुकिंग 50 फीसदी की व्यवस्था के तहत की जाए। हम इसके लिए होटल एसोसिएशन की बैठक बुलाने वाले हैं।”

उन्होंने कहा, “चारधाम यात्रा का मामला अभी न्यायालय में है। कांवड़ यात्रा एक राज्य की यात्रा नहीं है। इसके लिए हम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से भी बात करने वाले हैं। उसके बाद निर्णय करेंगे।”

सीएनजी-पीएनजी के बढ़े दाम को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

सीएनजी और पीएनजीव के बढ़े दाम को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना है।राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “महंगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की पीटकर हत्या की

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी। ASP अशोक कुमार ने बताया, ”रात करीब 2:30 बजे थाना खैरीघाट के एक गांव में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों की तहरीर पर 4 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।”

पीएम मोदी टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले एथलीटों से 13 जुलाई को शाम 5 बजे संवाद करेंगे

देश में 24 घंटे में कोरोना के 43,393 नए केस आए सामने, 911 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 43,393 नए कोरोना वायरस के मामले, 44,459 रिकवरी और 911 मौतें दर्ज की गई।

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

देश में कल कोरोना वायरस के लिए 17,90,708 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा, “देश में कल कोरोना वायरस के लिए 17,90,708 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,70,16,605 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ओडिशा के भुवनेश्वर में शेल्टर होम में रहने वाले बेघर लोग हर दिन सुबह योग करते हैं

ओडिशा के भुवनेश्वर में शेल्टर होम में रहने वाले बेघर लोग हर दिन सुबह योग करते हैं। OPSU कोआर्डिनेटर मातृमय प्रियदर्शिनी ने बताया,”2015 से हम शेल्टर होम मैनेज कर रहे हैं तबसे ये लोग सुबह योग, मेडिटेशन करते हैं। इसे BMC मॉनिटर करता है। हफ्ते में एक बार योग ट्रेनर सिखाते भी हैं।”

महाराष्ट्र: नागपुर में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भरा

बाड़ा हिंदूराव पुलिस थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई: दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ

दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ एंटो अल्फोंस ने कहा, “बाड़ा हिंदूराव पुलिस थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई है। 2 बार फायरिंग की गई। दोनों पक्षों के बीच पहले झगड़ा हुआ और फिर फायरिंग की गई। 2 लोगों की मौत हुई है। एक की पहचान की जा चुकी है, जांच जारी है।

हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे की हत्या के पीछे 26 कोलंबियाई, 2 अमेरिकी: AFP

दिल्ली के ओखला फल-सब्जी मंडी में महंगाई बढ़ने और खरीदार कम होने से बिक्री कम हो रही

दिल्ली के ओखला फल और सब्जी मंडी में महंगाई बढ़ने और खरीदार कम होने से बिक्री कम हो रही है। एक सब्जी विक्रेता ने बताया,”काम पहले से बेहतर हुआ है लेकिन अभी भी कम है। ग्राहक गांव से वापस नहीं आए हैं।पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से भी महंगाई बढ़ी है। माल यहां आते आते महंगा हो जाता है।

उड़ीसा के गंजाम के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे

उड़ीसा के गंजाम के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। मेडिकल ऑफिसर डॉ. आदित्य प्रसाद साहु ने बताया,”इतनी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही जितनी भीड़ इकट्ठा हो रही है। 2-3 अतिरिक्त वैक्सीनेशन केंद्र ब्लॉक में शुरू करने की जरूरत है”

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 311 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 311 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,014 है जिसमें 3,906 सक्रिय मामले, 19,007 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 101 मौतें शामिल हैं।

सावधान! कोरोना के कहर के बीच केरल में सामने आया जीका वायरस का पहला मामला, जानें क्या हैं लक्षण?

कोरोना वायरस के कहर के बीच केरल में जीका वायरस ने भी दस्तक दे दी है। केरल में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है। 24 साल की गर्भवती महिला संक्रमित पाई गई है। संक्रमित महिला तिरुवनंतपुरम जिले के पारसलेन की रहने वाली है। उसका यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। 7 जुलाई को उसने बच्चे को जन्म दिया है। महिला को बुखार, सिरदर्द और शरीर पर लाल चिकत्ते पड़ने के बाद 28 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टेस्ट के बाद महिला में जीका वायरस होने की पुष्टि हुई है। महिला की हालत अब स्थिर है।

तिरुवनंतपुरम के 19 लोगों के सैम्पल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इनमें से डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स समेत 13 लोगों के संक्रमित होने का शक है। जीका वायरस मच्छरों से फैलता है। इससे संक्रमित होने के लक्षण डेंगू जैसे ही होते हैं। बुखार आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और जोड़ों में दर्द, यह सभी लक्षण जीका वायरस के होते हैं।