Home समाचार इन 6 राज्यों में आ रहे कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले: केंद्र...

इन 6 राज्यों में आ रहे कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले: केंद्र सरकार ने भेजी टीमें

43
0

देश में कोविड की दूसरी लहर के कमजोर होने के बीच 6 राज्यों में केंद्रीय टीमें रवाना की गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार इन राज्यों में कोविड के ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं। केंद्र ने नियंत्रण और रोकथाम के उपायों के लिए 6 राज्यों में टीमें भेजी है। जिन राज्यों में केंद्र ने टीमें भेजी हैं उसमें केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर शामिल है।

शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 311 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,168 हो गई। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने बताया कि चार और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 176 हो गई। इनमें से दो लोग नामसाई, एक चांगलांग और एक कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र से था। राज्य में अभी 2,783 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 33,209 हो गई है।

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 410 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,94,890 हो गई है। राज्य में 111 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 470 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में आज छह मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 9,75,658 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, फिलहाल 5787 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 13,445 मरीजों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,203 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3130 लोगों की मौत हुई है।