Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें MP: 30 मंत्रियों में 52 जिले, नरोत्तम को इंदौर तो गोपाल भार्गव...

MP: 30 मंत्रियों में 52 जिले, नरोत्तम को इंदौर तो गोपाल भार्गव को जबलपुर-निवाड़ी का प्रभार

52
0

मध्य प्रदेश में लंबी रस्साकस्सी के बाद मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए गए हैं. चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के करीब डेढ़ साल बाद शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्रियों को जिलों का प्रभार आखिरकार सौंप दिया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इंदौर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.

वहीं, पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव को जबलपुर और निवाड़ी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को भोपाल का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्रियों को भी जिलों का प्रभार मिला है. सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट को ग्वालियर और हरदा जिले का प्रभार दिया गया है.

वहीं, गोविंद सिंह राजपूत को भिंड और दमोह, प्रद्युम्न सिंह तोमर को अशोकनगर और गुना, महेंद्र सिंह सिसोदिया को शिवपुरी, प्रभुराम चौधरी को धार और सीहोर, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को मंदसौर और अलीराजपुर, सुरेश धाकड़ को दतिया जिले का प्रभार दिया गया है.

30 मंत्रियों में बंटे 52 जिले

शिवराज सरकार में कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को मिलाकर कुल 30 मंत्री हैं, जबकि जिले 52 हैं. इसलिए कई मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार दिए गए हैं, लेकिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया, भूपेंद्र सिंह और ओपीएस भदौरिया समेत 8 मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार दिया गया है

कोरोना की पहली लहर, विधानसभा उपचुनाव और उसके बाद दूसरी लहर के चलते मंत्रियों को जिलों का बंटवारा लगातार टलता जा रहा था. सरकार बनने के करीब डेढ़ साल बाद अब मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है. प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और सरकार की नीतियों को लागू करवाएंगे.