Home व्यापार Core Sector Output: आठ बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में मई में 16.8...

Core Sector Output: आठ बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में मई में 16.8 फीसद की वृद्धि, जानिए पूरा ब्योरा

48
0

आठ बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में मई, 2021 में 16.8 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल मई में आठ बुनियादी क्षेत्र (8 कोर सेक्टर्स) के उत्पादन (आउटपुट) में 21.4 फीसद का संकुचन दर्ज किया गया था। सरकार की ओर से बुधवार को ये आंकड़े जारी किए गए। इन आठ बुनियादी क्षेत्रों में कोयला, क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी शामिल हैं। IIP में आठ कोर सेक्टर्स की हिस्सेदारी 40.27 फीसद होती है।

सरकारी आंकड़े के मुताबिक मई, 2021 में कोयला, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी में मई, 2020 के मुकाबले वृद्धि देखने को मिली।

इन आंकड़ों के मुताबिक मई, 2021 में पिछले वर्ष के समान माह की तुलना में कोयला के उत्पादन में 6.9 फीसद, नेचुरल गैस के प्रोडक्शन में 20.1 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह स्टील के आउटपुट में मई, 2020 की तुलना में मई, 2021 में 59.3 फीसद, सीमेंट के प्रोडक्शन में 7.9 फीसद, इलेक्ट्रिसिटी के उत्पादन में 7.3 फीसद की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

कोर सेक्टर आउटपुट के आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य महीने में क्रूड ऑयल के उत्पादन में 6.3 फीसद, फर्टिलाइजर्स के प्रोडक्शन में 9.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान कोर सेक्टर में 35.8 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आठ कोर सेक्टर्स में 29.4 फीसद का संकुचन दर्ज किया गया था।