Home समाचार नोएडा में पहली बार सामने आई ATM Hacking की घटना, सॉफ्टवेयर के...

नोएडा में पहली बार सामने आई ATM Hacking की घटना, सॉफ्टवेयर के जरिए लाखों ले उड़े शातिर

59
0

यूपी के नोएडा में एक्सिस बैंक के एटीएम को हैकरों ने एक सॉफ्टवेयर के जरिए पहले हैक किया और उसके बाद एटीएम में जो भी पैसा था उसे बाहर निकाल लिया. नोएडा में पहली बार एटीएम हैक करने की घटना सामने आई है.

Noida ATM Hacking: कोरोना महामारी के दौरान ठगों नए-नए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. कुछ ठग सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर ठगी कर रहे हैं तो कुछ एटीएम मशीन को ही हैक कर पूरा पैसा उड़ा ले रहे हैं. यही वजह है कि नोएडा में पहली बार एटीएम हैक करने की घटना सामने आई है. साइबर ठगों ने नोएडा के सेक्टर 65 बहलोलपुर गांव के पास एक्सिस बैंक के एटीएम को हैक कर 9.60 लाख रुपये निकाल लिए. बताया जा रहा की हैकरों ने मालवेयर सॉफ्टवेयर से एटीएम हैक किया था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हैक कर रहे हैं एटीएम
अक्सर आपने सुना और देखा होगा कि अधिकारियों, नेताओं, मंत्रियों के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट को हैक कर बीमारी के नाम पर, मुसीबत के नाम पर पैसे मांगने के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन, अब ये ठग इतने शातिर हो गए हैं कि वो एटीएम मशीन को हैक कर पूरा पैसा उड़ा ले रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 65 का है जहां एक्सिस बैंक के एटीएम को हैकरों ने एक सॉफ्टवेयर के जरिए पहले हैक किया और उसके बाद एटीएम में जो भी पैसा था उसे बाहर निकाल लिया.

नहीं की गई तोड़फोड़
आपको जानकर हैरानी होगी सॉफ्टवेयर के जरिए पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. किसी ने ना तो एटीएम में तोड़फोड़ की और ना ही मशीन को उखाड़ा. बल्कि मालवेयर सॉफ्टवेयर के जरिए एटीएम मशीन को हैक किया और फिर मशीन में जो पैसे थे उसे निकाल लिया गया.

सॉफ्टवेयर के जरिए एटीएम को किया गया हैक
इस वारदात की जानकारी जब नोएडा पुलिस को हुई तो उसके भी हाथ-पांव फूल गए. क्योंकि, ना तो एटीएम मशीन कहीं से टूटी हुई नजर आई और ना ही एटीएम मशीन से कोई छेड़छाड़ की गई थी. इसके बाद जब नोएडा पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी साइबर टीम को दी तो मौके पर पहुंची साइबर टीम ने पूरे मामले की जांच की. जांच में पता चला कि मालवेयर सॉफ्टवेयर के जरिए एटीएम को पहले हैक किया और फिर उसी सॉफ्टवेयर की मदद से एटीएम में जो भी पैसा था उसे निकाल लिया गया.

जांच कर रही है पुलिस
फिलहाल, नोएडा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार मालवेयर सॉफ्टवेयर के जरिए कैसे हैकर्स ने एटीएम को हैक कर पैसा निकाला.