Home छत्तीसगढ़ नरवा गरवा घुरवा बाड़ी: भूपेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर BJP ने...

नरवा गरवा घुरवा बाड़ी: भूपेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर BJP ने लगाया 100 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप

70
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश सरकार (CM Bhupesh Baghel) के ड्रीम प्रोजेक्ट NGGB यानि कि नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योनजा में बीजेपी (BJP) ने 100 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी की ओर से पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ गोठान बनाने के नाम पर सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है. साथ ही कहा कि नरवा बाड़ी योजना से एक एकड़ का भी सिचांई का रकबा बढ़ नहीं सका है. गायों के लिए ऐसी योजना बनी हैं कि सभी गाय सड़कों पर आ गई है. जो गोठान बना है वह घास-फूंस और बांस-बल्ली का बना है, वहां पीने के लिए पानी नहीं है. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत के पैसे से निर्माण कराया गया लेकिन भुगतान आज तक नहीं हो सका है. वहीं घुरवा योजना (NGGB Project) के तहत जो कम्पोजिट खाद बनाया गया है उसे खरीदने के लिए किसानों पर दवाब डाला जा रहा है. सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में ही इतने झोल हैं कि सरकार को जवाब देते नहीं बन रहा है.

कांग्रेस ने किया पलटवार

अब अगर सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट NGGB में सौ करोड़ रूपए के भ्रष्टाचार का सीधा आरोप लगेगा तो सत्ताधारी दल पलटवार करेगी ही. कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के पास अब कोई काम नहीं हैं तो कुछ तो आरोप लगाएगी ही. साथ ही कहा कि बीजेपी पंद्रह सालों तक सरकार में रही. लंदन से ना बाड़ी से डीजल मिलेगा खाड़ी से योजना के नाम पर पांच सौ करोड़ रूपए बर्बाद कर दिए. उन्होंने कहा कि हमारी योजना से तो लोगों के चेहरों पर खुशी झलक रही है. धान बेचेने के बराबर लोग गोबर बेच कर भी कमा रहे हैं. इसलिए बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है. बीजेपी राम और गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है. हमारी सरकार कुछ कर रही है तो बेमुद्दा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी बयान दे रही है.