Home समाचार Petrol Diesel Rate 29 June: फिर 35 पैसे बढ़ी पेट्रोल की कीमत,...

Petrol Diesel Rate 29 June: फिर 35 पैसे बढ़ी पेट्रोल की कीमत, देश के 45 फीसदी जिलों में दाम 100 के पार

36
0

देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे और डीजल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद देश के 45 फीसदी से ज्यादा जिलों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार जा चुकी हैं। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान की श्रीगंगानगर में मिल रहा है। यहां पेट्रोल के रेट 110 रुपये को पार कर गए हैं, जबकि डीजल 102 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा भाव पर मिल रहा है।

देश के सभी महानगरों में पेट्रोल शतक के करीब

देश के महानगरों की बात करें तो मुंबई के बाद अब चेन्नई दूसरा मेट्रोपॉलिटन शहर होगा जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार होंगे। मुंबई में पेट्रोल 104.90 रुपये, चेन्नई में 99.80 रुपये, दिल्ली में 98.81 रुपये और कोलकाता में 98.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश में 4 मई के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा शुरू हुआ था। इसके बाद से अब तक 32 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई जा चुकी हैं। जबकि कटौती सिर्फ 4 बार हुई है।

डीजल की कीमतें भी 90 के पार

दिल्ली को छोड़कर देश के सभी महानगरों में डीजल की कीमतें 90 के पार जा चुकी हैं। दिल्ली में डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं मुंबई में डीजल 96.72 रुपये, कोलकाता में 92.03 रुपये और चेन्नई में 93.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इस साल पेट्रोल की कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। मार्च-अप्रैल में देश के 5 राज्यों में चुनाव थे। इस वजह से कीमतें स्थिर थी। मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती भी हुई थी।

आगे और भी बढ़ेंगे दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल कीमतें और भी ज्यादा बढ़ेंगी। कच्चे तेल की कीमतें 75 डॉलर प्रति बैरल के पार जा चुकी हैं। इससे आने वाले समय में दोनों ईंधनों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की संभावना है। जून के महीने में पेट्रोल 4.32 रुपये तक महंगा हो चुका है। 1 जून को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.49 रुपये प्रति लीटर था, जे आज 98.81 रुपये है। वहीं इस दौरान डीजल 3.80 रुपये महंगा हुआ है। 1 जून को दिल्ली में डीजल का रेट 85.38 रुपये था, जो आज 89.18 रुपये है।