भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर भले ही थम गयी हो, लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते 979 लोगों की मौत दर्ज की गई है और 46,148 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,79,331 हो गयी है और मौत का आंकड़ा 3,96,730 हो गया है। कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.80 प्रतिशत और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.94 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 58,578 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,09,607 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,72,994 है।
सुबह सात बजे तक जारी टीकाकरण आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 32,36,63,297 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 17,21,268 से लोग शामिल हैं जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।