Home छत्तीसगढ़ CM को सुरक्षा का टीका:टीकाकरण शुरू होने के 84 दिन बाद मुख्यमंत्री...

CM को सुरक्षा का टीका:टीकाकरण शुरू होने के 84 दिन बाद मुख्यमंत्री बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज ने लगवाया को-वैक्सीन का पहला डोज, इसे ही नहीं लगाने पर अड़ी रही थी सरकार

48
0

देश में कोरोना महामारी से बचाने का टीका लगना शुरू होने के 84 दिन बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसका पहला डोज लगवाया है। दोनों आज रायपुर मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने को-वैक्सीन का टीका लगवाया। को-वैक्सीन को लेकर ही राज्य सरकार की केंद्र से ठनी हुई थी। को-वैक्सीन का प्रयोग छत्तीसगढ़ सरकार ने रोक रखा था। सरकार का कहना था, इस टीके के तीसरे चरण का ट्रायल पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में वे इसे लोगों को लगाने का रिस्क नहीं ले सकते।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने आयु वर्ग के टीकाकरण की प्रतीक्षा कर रहे थे। केंद्र सरकार ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने को अनुमति दी। मुख्यमंत्री की उम्र अभी 59 वर्ष है। मुख्यमंत्री असम में कांग्रेस का प्रचार कर रहे थे। मुख्यमंत्री वहां से बीजापुर नक्सल हमले के बाद ही कठिन परिस्थितियों में वापस लौटे थे। कल CRPF के जवान राकेश्वर सिंह मनहास की सकुशल रिहाई के बाद देर रात उनके टीकाकरण का कार्यक्रम तय हुआ।

मुख्यमंत्री के मेडिकल कॉलेज पहुंचने से कुछ देर पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और उनकी पत्नी कमला साहू ने भी यह टीका लगवाया। केंद्रीय एजेंसियों की ओर से को-वैक्सीन को ट्रायल मोड से निकालने के बाद पिछले महीने से इस टीके का इस्तेमाल शुरू हुआ था। इस वैक्सीन की बहुत कम मात्रा आई थी। ऐसे में अभी इसका बेहद कम इस्तेमाल हो रहा है।

16 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण

प्रदेश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पुलिस, राजस्व प्रशासन और नगरीय निकाय के अधिकारियों-कर्मचारियों को टीका लगना था। एक मार्च से इसमें 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी जोड़ लिया गया। मुख्यमंत्री के टीकाकरण के समय स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक कुलदीप जुनेजा, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, कोरोना टीकाकरण की नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला आदि भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री अभी प्रतीक्षा में हैं

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को अभी कोरोना का टीका नहीं लग पाया है। पिछले महीने उन्हें कोरोना हो गया था। डॉक्टरों का कहना है कि रिकवर होने के बाद कुछ दिनों के अंतर पर ही यह टीका लगना ठीक होगा। डॉक्टरों की सलाह पर सिंहदेव अभी प्रतीक्षा ही कर रहे हैं। उन्होंने को-वैक्सीन लगवाने की बात कही है।

कल मांगा था सबके लिए टीका

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल 18 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी वयस्कों को कोरोना से बचाने का टीका लगाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना औपचारिक आग्रह भेजा है। प्रधानमंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना टीकाकरण अभियान में किल्लत दूर करने के लिए एक सप्ताह की जरूरत की वैक्सीन एडवांस में भेजने का भी आग्रह किया था।