Home छत्तीसगढ़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना : जिले के 28 हजार 59 किसानों...

राजीव गांधी किसान न्याय योजना : जिले के 28 हजार 59 किसानों के खाते में अंतरित हुई 76 करोड़ 45 लाख 16 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि

59
0

21 मार्च को लोकसभा सासंद श्री राहुल गांधी की वर्चुवल उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् चौंथी एवं अंतिम किश्त को किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला गया। इसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिले के 28 हजार 59 किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ। जिसके तहत् अंतिम किश्त के रूप में जिले के सभी पंजीकृत 28 हजार 59 किसानों को कुल 76 करोड़ 45 लाख 16 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि अंतरित की गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में प्रमुख फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से किसानों को कृषि आदान सहायता प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने के लिये राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की गई है। योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम में धान के साथ-साथ अन्य फसलों – मक्का, सोयाबीन, मूगफली, तिल, अरहर, मूग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो कुटकी, रागी फसल को भी शामिल किया गया है।